scriptPM Modi US Visit: भारत-अमेरिका में हुई खास डील, पाकिस्तान और चीन के उड़ेंगे होश | PM Modi US Visit pm modi joe biden special 31 MQ-9B sky sea drone deal Pakistan and China will shocked | Patrika News
राष्ट्रीय

PM Modi US Visit: भारत-अमेरिका में हुई खास डील, पाकिस्तान और चीन के उड़ेंगे होश

PM Modi US Visit Latest Update: यह ड्रोन बहुत ज्यादा पॉवरफुल है। इसी ड्रोन से अमेरिका ने अलकायदा के सरगना अल जवाहिरी को मारा गया था।

नई दिल्लीSep 22, 2024 / 01:31 pm

Akash Sharma

Sea Guardian Drone

Sky and Sea Guardian Drone India US deal

PM Modi US Visit Latest Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के पहले दिन जो बिडेन से मुलाकात की। इस दौरान भारत और अमेरिका ने आज 22 सितंबर को अरबों डॉलर के ड्रोन डील पर फाइनल मोहर लगा दी। PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों नेताओं ने ड्रोन सौदे पर भी विस्तार से चर्चा की। भारत का लक्ष्य इस समय चीनी सीमा पर निगरानी की क्षमता को बढ़ाना है।
PM Modi and Joe Biden
PM Modi and Joe Biden
भारत अमेरिका से खरीद रहा ये ड्रोन

ड्रोन सशस्त्र बलों के निगरानी तंत्र के लिए बहुत जरूरी हैं। यह ड्रोन बहुत ज्यादा पॉवरफुल है। इसी ड्रोन से अमेरिका ने अलकायदा के सरगना अल जवाहिरी को मारा गया था। भारत US से 31 MQ-9B स्काई गार्जियन (Sky Guardian Drone) और सी गार्जियन ड्रोन (Sea Guardian Drone) खरीदने की प्रक्रिया में है। इन ड्रोन को खरीदने की लागत करीब 3 बिलियन डॉलर है। पिछले साल जून में रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से हवा से ज़मीन पर मार करने वाली मिसाइलों और लेजर-गाइडेड बमों से लैस MQ-9B स्काई गार्जियन और सी गार्जियन सशस्त्र ड्रोन की खरीद को मंज़ूरी दी थी। भारत इन ड्रोन को पूर्वी लद्दाख में चल रहे सैन्य टकराव के बीच चीन के साथ 3,488 किमी की वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तैनात कर सकता है।

Hindi News / National News / PM Modi US Visit: भारत-अमेरिका में हुई खास डील, पाकिस्तान और चीन के उड़ेंगे होश

ट्रेंडिंग वीडियो