scriptपीएम मोदी ने ‘वाणिज्य भवन’ का किया उद्धाटन, कहा-‘वोकल फॉर लोकल’ जैसी पहल से देश के निर्यात में आई तेजी | PM Modi unveils Vanijya Bhawan, launches NIRYAT portal | Patrika News
नई दिल्ली

पीएम मोदी ने ‘वाणिज्य भवन’ का किया उद्धाटन, कहा-‘वोकल फॉर लोकल’ जैसी पहल से देश के निर्यात में आई तेजी

प्रधानमंत्री मोदी ने आज वाणिज्य मंत्रालय के नए परिसर वाणिज्य भवन का उद्धाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान से निर्यात को बढ़ाने में मदद मिली है। इस अभियान से दुनिया के नए-नए देशों में हमारे अनेक प्रॉडक्ट्स पहली बार निर्यात किए जा रहे हैं।

नई दिल्लीJun 23, 2022 / 01:37 pm

Archana Keshri

modi_vocal_for_local.png
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के नए परिसर वाणिज्य भवन और NIRYAT पोर्टल का उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे। पीएम ने कहा कि वाणिज्य भवन की इमारत एवं NIRYAT पोर्टल हमारी ‘आत्मनिर्भर भारत’ की आकांक्षाओं को दर्शाता है। यह व्यापार एवं वाणिज्य के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाएगा, विशेष रूप से MSME के लिए।
पीएम ने कहा कि इन दोनों परियोजनाओं का लक्ष्य सरकारी कामों में तेजी लागा है। न्होंने कहा कि सरकार के प्रोजेक्ट्स बरसों तक लटके नहीं, समय पर पूरे हों, सरकार की योजनाएं अपने लक्ष्यों तक पहुंचे, तभी देश के टैक्सपेयर का सम्मान है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान से निर्यात को बढ़ाने में भी मदद मिली है तथा अब दुनिया के नए-नए देशों में हमारे अनेक प्रॉडक्ट्स पहली बार निर्यात किए जा रहे हैं।
प्रधानंमंत्री ने कहा, आज सरकार का हर मंत्रालय, हर विभाग,होल ऑफ गवर्नमेंट अप्रोच के साथ एक्सपोर्ट बढ़ाने को प्राथमिकता दे रहा है। MSME मंत्रालय हो या फिर विदेश मंत्रालय, कृषि हो या कॉमर्स, सभी एक साझा लक्ष्य के लिए साझा प्रयास कर रहे हैं।
https://twitter.com/AHindinews/status/1539845397623242752?ref_src=twsrc%5Etfw
उन्होंने कहा -“वाणिज्य भवन इस कालखंड में कॉमर्स के क्षेत्र में हमारी उपलब्धियों का भी सिंबल हैं। मुझे याद है, शिलान्यास के समय मैंने इनोवेशन और ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में सुधार की ज़रूरत पर बल दिया था। आज हम ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में 46वें स्थान पर हैं और लगातार सुधार कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें

Jharkhand: लातेहार में बिरसा किसान सम्मान समारोह का शुभारंभ करेंगे सीएम हेमंत सोरेन, किसानों के बीच किया जाएगा KCC का वितरण

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कहा, “सरकार के प्रोजेक्ट्स बरसों तक लटके नहीं बल्कि समय पर पूरे हों, सरकार की योजनाएं अपने लक्ष्यों तक पहुंचे, तभी देश के करदाताओं का सम्मान है। अब तो प्रधानमंत्री गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान के रूप में हमारे पास एक आधुनिक प्लेटफॉर्म भी है।”

यह भी पढ़ें

गुवाहाटी में रैडिसन ब्लू होटल के बाहर TMC कार्यकर्ताओं का हंगामा, होटल में ठहरे हैं महाराष्ट्र के बागी विधायक

Hindi News / New Delhi / पीएम मोदी ने ‘वाणिज्य भवन’ का किया उद्धाटन, कहा-‘वोकल फॉर लोकल’ जैसी पहल से देश के निर्यात में आई तेजी

ट्रेंडिंग वीडियो