PM Modi DU Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 30 जून को दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में भाग लिया। समारोह में शामिल होने के लिए उन्होंने दिल्ली मेट्रो का सहारा लिया। मेट्रो में पीएम के गमछे वाले स्टाइल ने लोगों का ध्यान खींचा। इसके बाद वह डीयू पहुंचे। जहां कार्यक्रम के दौरान पीएम ने कंप्यूटर सेंटर और टेक्नोलॉजी सेंटर के भवन और विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में बनने वाले अकादमिक ब्लॉक की आधारशिला रखी।
•Jun 30, 2023 / 03:49 pm•
Jyoti Singh
PM Modi DU Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 30 जून को दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में भाग लिया। समारोह में शामिल होने के लिए उन्होंने दिल्ली मेट्रो का सहारा लिया। मेट्रो में पीएम के गमछे वाले स्टाइल ने लोगों का ध्यान खींचा। इसके बाद वह डीयू पहुंचे। जहां कार्यक्रम के दौरान पीएम ने कंप्यूटर सेंटर और टेक्नोलॉजी सेंटर के भवन और विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में बनने वाले अकादमिक ब्लॉक की आधारशिला रखी।
प्रधानमंत्री मोदी स्टूडेंट्स के बीच दिल्ली मेट्रो में सफर कर दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मेट्रो में कई छात्र और छात्राओं संग बातचीत भी की। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
बता दें कि पहले पीएम का सड़क के रास्ते दिल्ली यूनिवर्सिटी जाने का प्लान था। लेकिन बाद में प्लान में कुछ बदलाव हो गया। जिसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी तक अपने इस सफर के लिए मेट्रो का सहारा लिया।
पीएम ने मेट्रो के वन कार्ड के जरिए स्टेशन पर एंट्री ली। फिर ट्रेन में बैठकर सफर किया। दिल्ली मेट्रो में प्रधनमंत्री आम लोगों के साथ बैठे और यात्रियों से बातचीत भी की। लोग भी प्रधानमंत्री को देखकर काफी खुश हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचे। जहां उनका सरस्वती वंदना के साथ स्वागत किया गया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने विश्वविद्यालय में उपस्थित छात्र व छात्राओं को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर सेंटर और टेक्नोलॉजी सेंटर और विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में बनने वाले शैक्षणिक ब्लॉक की आधारशिला रखी।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी का इतिहास खास है। यह सिर्फ एक यूनिवर्सिटी नहीं, बल्कि एक मूवमेंट है। इस यूनिवर्सिटी ने अपने लंबे इतिहास में हर आंदोलन को जिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में देश के युवाओं को भारत का भविष्य बताया। प्रधानमंत्री का संबोधन खत्म होते ही डीयू के आयोजन परिसर में जय श्री राम के नारे गूंजने लगे।
Hindi News / Photo Gallery / National News / PM Modi DU Visit : गले में गमछा डाल PM मोदी ने की दिल्ली मेट्रो की सवारी, देखें तस्वीरें