राष्ट्रीय

PM Modi: ‘बंगाल के लोग TMC के भ्रष्टाचार, खराब शासन से थक गए’, पीएम मोदी ने ममता सरकार पर साधा निशाना

Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने रविवार को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किया कि पश्चिम बंगाल के लोग टीएमसी (TMC) के भ्रष्टाचार और खराब शासन से थक चुके हैं। BJP ही उनके सपनों को पूरा कर सकती है।

Apr 07, 2024 / 12:00 pm

Akash Sharma

पश्चिम बंगाल के लोग TMC के भ्रष्टाचार, खराब शासन से थक गए हैं: पीएम मोदी

Lok Sabha Elections 2024: उत्तर बंगाल की अपनी यात्रा से पहले पीएम मोदी ने रविवार को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किया कि मैं आज दोपहर एक रैली को संबोधित करने के लिए जलपाईगुड़ी के लोगों के बीच रहूंगा। पश्चिम बंगाल के लोग टीएमसी के भ्रष्टाचार और खराब शासन से थक चुके हैं। केवल भाजपा ही उनके सपनों को पूरा कर सकती है। विस्फोट मामले में छापेमारी के दौरान पूर्व मेदिनीपुर जिले में NIA टीम पर हमले को लेकर राज्य में सत्तारूढ़ TMC और BJP के बीच तनातनी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में एक सार्वजनिक रैली करेंगे। यह रैली लोकसभा चुनाव से पहले उनके प्रचार अभियान का हिस्सा है। पीएम मोदी रविवार को दोपहर 2 बजे के आसपास जलपाईगुड़ी के धुपगुड़ी में रैली को संबोधित करने वाले हैं, जिसके लिए फिलहाल जोरदार तैयारियां चल रही हैं।

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw

तूफान के बाद उत्तरी बंगाल में पीएम मोदी का पहला दौरा

उत्तरी बंगाल में आए तूफान के बाद पीएम मोदी का यह पहला बंगाल दौरा होगा। बता दें कि बंगाल के ऊपरी इलाके भयंकर तूफान की चपेट में आ गए हैं। तूफान ने पूर्वोत्तर के बड़े हिस्से को भी तबाह कर दिया। पीएम मोदी बीजेपी के मौजूदा सांसद और लोकसभा उम्मीदवार जयंत कुमार रॉय के पक्ष में प्रचार कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। जलपाईगुड़ी लोकसभा सीट पर सात चरण के लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। इससे पहले, पीएम मोदी ने कूच बिहार जिले में एक रैली को संबोधित किया, जो लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा के बाद बंगाल में उनकी पहली सार्वजनिक बैठक थी।

पीएम मोदी की रविवार को यहां-यहां होगी रैलियां

उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी के अलावा, पीएम मोदी बिहार के नवादा और मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी रैलियों को संबोधित करेंगे। वह रविवार को जबलपुर में एक रोड शो के साथ भाजपा शासित मध्य प्रदेश में प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। BJP के शहर अध्यक्ष प्रभात साहू के अनुसार 1.2 किलोमीटर लंबे मार्ग पर रोड शो रविवार शाम को शहीद भगत सिंह चौराहे से शुरू होगा और जबलपुर के गोरखपुर इलाके में आदि शंकराचार्य चौराहे पर समाप्त होगा।

ये भी पढ़ें: स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना- ‘आप जैसे कई आए और चले गए, हिंदुस्तान है, था और रहेगा’

Hindi News / National News / PM Modi: ‘बंगाल के लोग TMC के भ्रष्टाचार, खराब शासन से थक गए’, पीएम मोदी ने ममता सरकार पर साधा निशाना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.