राष्ट्रीय

PM Surya Yojna: फ्री बिजली देने आई PM सूर्य योजना, जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सब्सिडी मिलने में देरी पर सरकार के प्रयास जारी है। सरकार से उम्मीद लगाई जा रही है की सब्सिडी अब 7 दिनों में मिलने लग जाएगी। जानिए इस योजना के लिए आप कैसे आवेदन कर सकते हैं।

नई दिल्लीSep 16, 2024 / 12:42 pm

Devika Chatraj

PM सूर्य घर योजना : पीएम सूर्य घर: मुफ़्त बिजली योजना एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य भारत में घरों को मुफ़्त बिजली उपलब्ध कराना है। इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी, 2024 को की थी। इस योजना के तहत घरों को अपनी छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी। सब्सिडी सोलर पैनल की लागत का 40% तक कवर करेगी। इस योजना से पूरे भारत में 1 करोड़ घरों को लाभ मिलने की उम्मीद है। अनुमान है कि इस योजना से सरकार को बिजली की लागत में हर साल 75,000 करोड़ रुपये की बचत होगी।

खत्म होगा इंतज़ार

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है की अब सब्सिडी के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। पहले इस सब्सिडी को मिलने में एक महीने का समय लगता था लेकिन सरकार के प्रयासों को देखते हुए यह आस लगाई जा रही है की अब यह सब्सिडी अब 7 दिनों में मिल सकती है। सरकार द्वारा किए गए प्रयास अगर सफल होते हैं तो आवेदकों को सब्सिडी के लिए इन्तजार नहीं करना पड़ेगा। योजना के अभी तक 18 लाख आवेदन आ चुके हैं। वहीं 1.30 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराए जा चुके हैं।

NPCI भी होगा शामिल

जानकारी के मुताबिक इस योजना में NPCI (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) को भी शामिल किया जाएगा ताकि बैंक से खातों के मिलान में समय ना लगे और सब्सिडी जल्द से जल्द मिल सकें।

3.85 लाख इंस्टॉलेशन

सरकारी पोर्टल में मिली जानकारी के अनुसार पेमेंट के लिए बैक-एंड इंटिग्रेशन में भी तेजी लाई जा रही है। बताया गया की पेमेंट की पूरी चेन में कुछ बैक-एंड इंटिग्रेशन की कमी है। एक बार जब यह चेन पूरी हो जाएगी तो समय में काफी कमी आएगी। योजना के शुरू होने के बाद से अब तक कुल 3.85 लाख इंस्टॉलेशन किए जा चुके हैं।

कैसे करें आवेदन?

आप सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस योजना का आवेदन भर सकते हैं।

  1. उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।
  2. रूफटॉप के लिए अप्लाई करें।
  3. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।

योग्यता

आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपका भारतीय नागरिक होना जरुरी है। आपके पास ऐसा मकान होना चाहिए जिसकी छत सौर पैनल लगाने के लिए उपयुक्त हो। घर पर वैध बिजली का कनेक्शन हो साथ ही आपके परिवार में कोई और सौर पैनलों की अन्य सब्सिडी का लाभ नहीं उठा रहा हो।

दस्तावेज (Documents)

इस योजना में आवेदन के लिए आपकी पहचान का एक सबूत होना जरुरी है। आपके पते का प्रमाण (Adress Proof), बिजली का बिल और छत स्वामित्व प्रमाण पत्र हो।

कितनी मिलती है सब्सिडी?

योजना का लाभ उठाने के लिए पहले करीब 65 हजार रुपये का खर्च आता है। यह खर्च किलोवाट के हिसाब से बैठता है। इस पर सेंट्रल गवरमेंट की तरफ से सब्सिडी दी जाती है। यह सब्सिडी सीधा लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाती है।

किलोवाट के हिसाब से खर्च-

30 हजार रुपये प्रति किलोवाट पर (2 किलोवाट तक)
18 हजार रुपये प्रति किलोवाट अतिरिक्त (3 किलोवाट तक)
78 हजार रुपये 3 किलोवाट से ज्यादा पर

ये भी पढ़े: Earthquake: 6.6 तीव्रता के जबरदस्त भूकंप से थरथरा उठी धरती, एक घंटे बाद फिर लगा 4.5 का जोरदार झटका

Hindi News / National News / PM Surya Yojna: फ्री बिजली देने आई PM सूर्य योजना, जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.