scriptModi 3.0: किसान सम्मान निधि जारी कर पीएम मोदी ने की तीसरे कार्यकाल की शुरुआत, जानें क्या है PM-KISAN योजना | PM Modi started his third term by releasing Kisan Samman Nidhi, what is PM-KISAN Yojna | Patrika News
राष्ट्रीय

Modi 3.0: किसान सम्मान निधि जारी कर पीएम मोदी ने की तीसरे कार्यकाल की शुरुआत, जानें क्या है PM-KISAN योजना

PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को अपने तीसरे कार्यकाल में किसानों के लिए किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की राशि जारी करने के लिए फाइल पर हस्ताक्षर कर अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत की।

नई दिल्लीJun 11, 2024 / 08:03 am

Akash Sharma

Pm kisan first day in parliament modi
PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने तीसरे कार्यकाल में किसानों के लिए किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) की राशि जारी करने के लिए फाइल पर हस्ताक्षर कर अपने तीसरे कार्यकाल की शुरुआत की। राष्ट्रपति भवन में रविवार शाम पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने वाले पीएम मोदी (PM Modi) सोमवार सुबह प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने करीब 9.3 करोड़ पात्र किसानों के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की राशि जारी करने से संबंधित फाइल पर हस्ताक्षर किये।
किसान सम्मान निधि के तहत हर किसान को साल में तीन बार दो-दो हजार करोड़ रुपये की किस्त दी जाती है। केंद्र सरकार ने योजना की 16वीं किस्त चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले 28 फरवरी को जारी की थी। हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में किसानों का मुद्दा भी विपक्ष द्वारा जोर-शोर से उठाया गया था। किसान सम्मान निधि की फाइल पर सबसे पहले हस्ताक्षर कर पीएम ने संदेश देने की कोशिश की है कि उनकी सरकार सबसे पहले किसानों की चिंता करती है।

क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना


केंद्र सरकार से चलाई गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हर साल करोडों किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचा रही है। इस योजना के ज़रीए भारत सरकार किसानों को हर साल 6000 रुपये के न्यूनतम आय सहायता के रुप में देती है। इस योजना के तेहत किसानों को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की किस्त दी जाती है।

Hindi News/ National News / Modi 3.0: किसान सम्मान निधि जारी कर पीएम मोदी ने की तीसरे कार्यकाल की शुरुआत, जानें क्या है PM-KISAN योजना

ट्रेंडिंग वीडियो