सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित समिति ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए उपचारात्मक उपायों का सुझाव दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, यह रिपोर्ट केंद्र और राज्य सरकार को भेजी जाए ताकि वे इस संबंध में सही कदम उठा सकें। माना जा रहा है कि अब एसएसपी अवनील हंस पर जल्द बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
यह भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट में आज अहम दिन, बिलकिस बानो, ईडी को मिली शक्ति समेत कई मामलों में होगी सुनवाई
जनवरी 2022 में पंजाब के बठिंडा में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक हुई थी। दरअसल पीएम मोदी एयरपोर्ट से हुसैनीवाला शहीद स्मारक में एक रैली को संबोधित करने जा रहे थे। इस दौरान पीएम के काफिला को एक फ्लाइओवर पर 20 मिनट तक रोका गया था।
यह भी पढ़ें – रेवड़ी कल्चर सही है या गलत? सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अभी इस पर होनी चाहिए बहस