‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत आज ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ के विचार के साथ आगे बढ़ रहा है। टेलीकॉम, इंश्योरेंस, डिफेंस और एरोस्पेस के अलावा, भारत के पास आज सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं।
आने वाले समय के लिए नीतियां बना रहा भारत:
पीएम मोदी ने विश्व आर्थिक मंच के वर्चुअल सम्मेलन में कहा कि आज भारत वर्तमान के साथ ही अगले 25 वर्षों के लक्ष्य को लेकर नीतियां बना रहा है, निर्णय ले रहा है। इस कालखंड में भारत ने हाई ग्रोथ के, वेलफेयर और वेलनेस की सैचुरेशन के लक्ष्य रखे हैं। ग्रोथ का ये कालखंड ग्रीन भी होगा, क्लीन भी होगा, सस्टेनेबल भी होगा, रिलाइबल भी होगा।
पीएम मोदी ने की ‘One Earth, One Health’ की बात:
पीएम मोदी ने विश्व आर्थिक मंच के वर्चुअल सम्मेलन में कहा कि कोरोना के इस समय में हमने देखा है कि कैसे भारत ‘One Earth, One Health’ के विजन पर चलते हुए, अनेकों देशों को जरूरी दवाइयां देकर, वैक्सीन देकर, करोड़ों जीवन बचा रहा है. आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा pharma producer है, pharmacy to the world है
युवाओं में है entrepreneurship का जोश:
पीएम मोदी ने साथ ही में अपने भाषण में युवाओं की बात करते हुए कहा कि, भारतीय युवाओं में आज entrepreneurship, एक नई ऊंचाई पर है. 2014 में जहां भारत में कुछ सौ रजिस्टर्ड स्टार्ट अप थे। वहीं आज इनकी संख्या 60 हजार के पार हो चुकी है। इसमें भी 80 से ज्यादा यूनिकॉर्न्स हैं, जिसमें से 40 से ज्यादा तो 2021 में ही बने हैं।