प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि, उन्होंने जुबानी सेवा करने के अलावा लोगों के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन भाजपा ने देशभर में 48 करोड़ जन धन खाते खोले हैं। उन्होंने आगे कहाकि, देश देख रहा है कि, एक अकेला कितनों को भारी पड़ रहा है। उनके (विपक्षी दलों के) पास पर्याप्त नारे नहीं हैं और उन्हें अपने नारे बदलने होंगे। मैं देश के लिए जी रहा हूं। बुधवार को अडानी मुद्दे पर प्रधानमंत्री और उनकी सरकार पर तीखा हमला करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, खरगे जी की शिकायत है कि मैं कलबुर्गी भी अक्सर जाता हूं। उन्हें वहां के काम को देखना चाहिए।
•Feb 09, 2023 / 06:07 pm•
Sanjay Kumar Srivastava
Hindi News / Videos / National News / राज्यसभा में पीएम मोदी बोले, मैं देश के लिए जी रहा हूं