scriptPm Modi In Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में हाईअलर्ट घोषित, पीएम मोदी की सुरक्षा में आज तैनात रहेंगे शॉप शूटर | PM Modi's Reaching Jammu and Kashmir Tomorrow High alert declared And sharpshooters deployed security Beefed Up | Patrika News
राष्ट्रीय

Pm Modi In Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में हाईअलर्ट घोषित, पीएम मोदी की सुरक्षा में आज तैनात रहेंगे शॉप शूटर

PM Modi’s Jammu-Kashmir visit Security Stepped UP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जम्मू-कश्मीर आ रहे हैं। धारा 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर की यह पहली यात्रा है। पुलिस(JKP), सेना(Indian Army), सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सशस्त्र सीमा बल (SSB) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के साथ-साथ राज्य और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों RAW AND IB अलर्ट पर हैं।
 

Feb 20, 2024 / 05:44 am

Anand Mani Tripathi

PM Modi's Reaching Jammu and Kashmir Tomorrow High alert declared And sharpshooters deployed security Beefed Up

PM Narendra Modi s Visit Security heightened in JK :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धारा 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंच रहे हैं। इसके लेकर पूरे प्रदेश में हाईअलर्ट है। सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया है और ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सुरक्षा कारणों से हर चौराहे पर जांच बढ़ा दी गई है। जम्मू को अभेद किले में बदल दिया गया है। रैली स्थल मौलाना आजाद स्टेडियम को पूरा इलाका सील कर दिया है। होटलों में बिना सत्यापन कमरा देने पर रोक लगा दी है।

रैली स्थल के आसपास शॉर्प शूटरों की तैनाती की गई है। इसके साथ एंटी ड्रोन सिस्टम भी तैनात किए गए हैं। बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता पूरी तरह से मुस्तैद है। जम्मू तवी नदी पर जबरदस्त पहरा लगा दिया गया है। मकवाल और आरएस पुरा अंतरराष्ट्रीय सीमा की भी गहन निगरानी चल रही है। शहर में प्रवेश करने वाले हर वाहन की जांच की जा रही है। जम्मू हवाईअडडे से रैली स्थल स्टेडियम तक मॉकड्रिल भी की गई है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के लिए 30,500 करोड़ रुपए से अधिक लागत की करीब 209 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वैश्विक स्तर की यह परियोजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम, नागरिक बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं। पीएम मोदी गांदरबल और कुपवाड़ा जिलों में विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं के लिए बने 244 फ्लैट का भी उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही घाटी में ही नौ स्थानों पर 2816 फ्लैट बनाए जाने का शिलान्यास भी करेंगे।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने दौरे में जम्मू-कश्मीर के 1500 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र भी बाटेंगे। यह सभी राज्य की विभिन्न नौकरियों में चयनित हुए हैं। प्रधानमंत्री ‘विकसित भारत विकसित जम्मू’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने इस दौरे में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जम्मू का उद्घाटन भी करेंगे। एम्स जम्मू को सांबा के विजयपुर में बनाया गया है। यह 226.84 एकड़ में फैला हुआ है। एम्स में 30 जनरल और 20 सुपर स्पेशियलिटी विभाग रखे गए हैं। पहले चरण में लगभग तीस से अधिक जनरल और सुपर स्पेशियलिटी विभागों में ओपीडी सेवाएं शुरू की जानी हैं। इसे 1661 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है।

Hindi News / National News / Pm Modi In Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में हाईअलर्ट घोषित, पीएम मोदी की सुरक्षा में आज तैनात रहेंगे शॉप शूटर

ट्रेंडिंग वीडियो