scriptPM मोदी ने किया खुलासा अमित शाह नहीं ये होंगे उनके उत्तराधिकारी | Patrika News
राष्ट्रीय

PM मोदी ने किया खुलासा अमित शाह नहीं ये होंगे उनके उत्तराधिकारी

PM मोदी ने राजनीतिक वारिस को लेकर छिड़ी बहस का पटाक्षेप कर दिया है। मोदी ने साफ कहा है कि देश के लोग ही उनके उत्तराधिकारी होंगे। मेरा कोई भी उत्तराधिकारी नहीं है।

पटनाMay 21, 2024 / 02:22 pm

Anand Mani Tripathi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक उत्तराधिकार को लेकर छिड़ी बहस का पटाक्षेप कर दिया है। उन्होंने बिहार के महाराजगंज में रैली को संबोधित करते हुए साफ कहा कि उनका राजनीतिक उत्तराधिकारी देश के लोग होंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भाजपा के राजनीतिक उत्तराधिकार को लेकर लगातार कह रहे हैं कि भाजपा की सरकार बनी तो पीएम मोदी बीच में ही पद छोड़ देंगे और अमित शाह को प्रधानमंत्री बना सकते हैं। इस पर पीएम मोदी ने इशारों में जवाब दिया है।
पीएम मोदी ने बिहार में संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ने राजेंद्र प्रसाद की धरती को वसूली की धरती बना दिया है। उन्होनें कहा कि आने वाले पांच साल बिहार की समृद्धि का साल है। हमारी बहनें अब ड्रोन पायलट बनेंगी और ड्रोन से खेती करके पायलट बनेंगी। 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाना हमारी गारंटी है। केंद्र सरकार सभी को आवाज उपलब्ध कराएगी। यह हमारी गारंटी है।
हर घर पहुंचाइए जय श्री राम

प्रधानमंत्री मोदी ने इस रैली में जनता से साफ कहा कि वे कैंडिडेट न देखें बल्कि प्रधानमंत्री का चुनाव करें। प्रधानमंत्री ने इस रैली में आए लोगों से अपील की कि आप लोग गांव-गांव जाएं और लोगों से कहें कि हम मोदी जी की तरफ से आए हैं। आपका यह वोट सिर्फ सांसद चुनने के लिए नहीं है बल्कि प्रधानमंत्री चुनने के लिए भी है। आप लोग सबको कहना है कि अपने मोदी जी आए थे और उन्होंने आपसे जय श्रीराम कहा है। क्या आप लोग मेरा जयश्री राम हर घर तक पहुंचा देंगे।

Hindi News/ National News / PM मोदी ने किया खुलासा अमित शाह नहीं ये होंगे उनके उत्तराधिकारी

ट्रेंडिंग वीडियो