राष्ट्रीय

पीएम मोदी ने महावीर जयंती पर स्मारक टिकट और सिक्का किया जारी, 2550वें निर्वाण समारोह में हुए शामिल

Mahaveer Jayanti: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में 2550वें भगवान महावीर निर्वाण महोत्‍सव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं महावीर जयंती के इस शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। चुनाव के कठिन समय में ऐसे पवित्र कार्यक्रम में शामिल होना मन को शांति दे रहा है।’

नई दिल्लीApr 21, 2024 / 12:56 pm

Akash Sharma

PM Modi on Mahaveer Jayanti: महावीर जयंती पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में 2550वें भगवान महावीर निर्वाण महोत्‍सव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने स्मारक डाक टिकट और एक सिक्‍का जारी कर लोगों को संबोधित किया। बता दें कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर ने सत्य, अहिंसा, अस्‍तेय, अपरिग्रह और ब्रह्मचर्य के सिद्धांत देकर शांतिपूर्ण सह-अस्तित्‍व और विश्‍व बंधुत्‍व को बढ़ावा दिया। आज भगवान महावीर स्‍वामी के जन्‍म-कल्‍याणक पर भारत मंडपम में सांस्‍कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इस अवसर पर जैन संत उपस्थिति रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं महावीर जयंती के इस शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं। चुनाव के कठिन समय में ऐसे पवित्र कार्यक्रम में शामिल होना मन को शांति दे रहा है।’

जैन महावीर स्वामी सहित प्रत्येक तीर्थंकर के पांच कल्याणक (प्रमुख कार्यक्रम) मनाते हैं; च्यवन/गर्भ (गर्भाधान) कल्याणक, जन्म (जन्म) कल्याणक, दीक्षा (त्याग) कल्याणक, केवलज्ञान (सर्वज्ञता) कल्याणक और निर्वाण (मुक्ति/परम मोक्ष) कल्याणक। 21 अप्रैल 2024 को भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक है और सरकार इस अवसर को जैन समुदाय के साथ भारत मंडपम में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करके मना रही है, साथ ही जैन समुदाय के संत इस अवसर की शोभा बढ़ा रहे हैं।

‘आप लोगों से मेरा जुड़ाव बहुत पुराना है’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भारत मंडपम का ये भव्य भवन आज भगवान महावीर के 2,550वें निर्वाण महोत्सव के आरंभ का साक्षी बन रहा है। अभी हमने भगवान महावीर के जीवन पर विद्यार्थी मित्रों द्वारा तैयार किए चित्रण को देखा। युवा साथियों ने ‘वर्तमान में वर्धमान’ सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती भी ​की। हमारे अनादि मूल्यों के प्रति, भगवान महावीर के प्रति युवा पीढ़ी का ये आकर्षण और समर्पण, ये विश्वास पैदा करता है कि देश सही दिशा में जा रहा है।’ पीएम मोदी ने आगे कहा कि इस साल हमारे संविधान को भी 75 वर्ष होने जा रहे हैं। इसी समय देश में एक बड़ा लोकतांत्रिक उत्सव भी चल रहा है। देश का विश्वास है कि यहीं से भविष्य की नई यात्रा शुरू होगी। मेरा आप लोगों से जुड़ाव बहुत पुराना है।

भगवान महावीर का ये 2,550वां निर्वाण महोत्सव हजारों वर्ष का एक दुर्लभ अवसर है- PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भगवान महावीर का ये 2,550वां निर्वाण महोत्सव हजारों वर्ष का एक दुर्लभ अवसर है। ऐसे अवसर कई विशेष संयोगों को भी जोड़ते हैं। ये वो समय है, जब भारत अमृतकाल के शुरुआती दौर में है। देश आजादी के शताब्दी वर्ष को स्वर्णिम शताब्दी बनाने के लिए काम कर रहा है।

ये भी पढ़ें: Patanjali: सुप्रीम कोर्ट से रामदेव को बड़ा झटका, पतंजलि को चुकाना होगा 4.5 करोड़ का टैक्स

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / पीएम मोदी ने महावीर जयंती पर स्मारक टिकट और सिक्का किया जारी, 2550वें निर्वाण समारोह में हुए शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.