scriptराजस्थान का मौसम बदल चुका है: गहलोत सरकार जीरो नंबर पाने की हकदार, जयपुर में PM ने दी गारंटी | pm modi railly in jaipur today | Patrika News
राष्ट्रीय

राजस्थान का मौसम बदल चुका है: गहलोत सरकार जीरो नंबर पाने की हकदार, जयपुर में PM ने दी गारंटी

PM Modi in Jaipur: सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने जयपुर में पार्टी द्वारा आयोजित परिवर्तन रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा और उस पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

Sep 25, 2023 / 05:37 pm

Prashant Tiwari

 pm modi  railly in jaipur today

साल के अंत में राजस्थान सहित देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इन पांचों राज्यों में राजस्थान ही एकमात्र राज्य है, जहां हर पांच साल में सत्ता बदल जाती है। ऐसे में भाजपा लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से राजस्थान को छीन कर जोर का झटका देना चाहती है। ऐेसे में पार्टी ने राज्य में चुनाव की कमान खुद संभाल रखा है। पार्टी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं।
ऐसे में सोमवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी ने जयपुर में पार्टी द्वारा आयोजित परिवर्तन रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राज्य की गहलोत सरकरा पर जमकर निशाना साधा और उस पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर राज्य में तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। आइए जानते है PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें…
https://twitter.com/narendramodi/status/1706266649928646974?ref_src=twsrc%5Etfw

 

1- अपने भाषण की शुरूआत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति पाने का बिगुल फूंक दिया है। युवाओं के पांच साल को गहलोत सरकार ने बर्बाद कर दिया है। राजस्थान में परिवर्तन होकर रहेगा साफ संकेत है कि राजस्थान का मौसम बदल चुका है।

2- प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर हम गहलोत सरकार के कार्यकाल को देखे तो वह जीरो नंबर पाने की हकदार है।

3- प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आज जब बहनों को संसद में आरक्षण मिला वो मेरी वजह से नहीं आप लोगों के एक वोट की वजह से संभव हो पाया है। आप अपने वोट के ताकत को पहचान चुकी है। इसलिए कांग्रेस डरी हुई है।

4- मध्य प्रदेश की तरह ही राजस्थान में लोगों को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि गरीब के पास स्वाभिमान होता है, गरीब मेहनत करना जानता है। मैं जिस घर से निकलकर आया है, मेरे पास करने के लिए सिर्फ मेहनत है। मैं सेवा में जुटा हुआ हूं, मैं जो कहता हूं करके दिखाता हूं. इसलिए मेरी गारंटी में दम होता है, मैं हवा में नहीं कह रहा हूं. बीते 9 साल का यही मेरा ट्रैक रिकॉर्ड है।

5- अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने गहलोत सरकार के ऊपर लगे भ्रष्टाचार आरोपों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज जब राजस्थान उद्योग के लिए तैयार है। उस समय कांग्रेस के कुशासन के कारण प्रदेश में कोई निवेश करने के लिए तैयार नहीं है।

 

6- भाजपा ने गरीबों, महिलाओं, एससी-एसटी, ओबीसी को विकास का सबसे बड़ा लाभार्थी बनाया है। वंचितों को वरीयता की गारंटी मोदी ने दी है, उसे हमने एक के बाद एक कदम उठाकर पूरा किया है। हमने गरीब का जीवन बेहतर करने के प्रमाणित प्रयास किए। समाज में जो अभाव था उसे दूर किया। कांग्रेस ने 50 साल पहले गरीबी हटाओ का नारा दिया था। क्या कांग्रेस ने अपना वादा पूरा किया।

7- वहीं, महिलाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं पूरे देश की बहनों को भी सावधान करना चाहता हूं। कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन ने बहुत खट्टे मन से महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया है। ये खट्टापन उनके समर्थन में दिखता है। ये वही लोग हैं जिन्होंने 30 वर्षों तक इस बिल को पास नहीं होने दिया।

8- राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने INDIA गठबंधन पर सनातन को खत्म करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन सनातन को खत्म करना चाहता है कांग्रेस के जमीन से जुड़े नेता मुंह पर ताला लगाकर बैठ गए हैं।

9- पेपर लीक माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करेंगे
राजस्थान में जितनी बार पेपर लीक होते हैं, लोग परेशान होते हैं। राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने पर पेपर लीक करने वाले माफियाओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। युवाओं से खिलावाड़ करने वाले किसी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा।

10- मैं राजस्थान अनगिनत बार आया हूं, लेकिन इतनी बड़ी तादाद में माताओं-बहनों की सभा को पहली बार संबोधित कर रहा हूं। मेरे पास करने के लिए सिर्फ मेहनत है और आपकी सेवा में पूरी तरह जुटा हुआ हूं। जो कहता हूं, करके दिखाता हूं। इसलिए मेरी गारंटी में दम होता है। यह बात हवा में नहीं कह रहा हूं, 9 साल का मेरा ट्रैक रिकॉर्ड है।

ये भी पढ़ें: फर्स्ट टाइम वोटर से महिला आरक्ष बिल तक PM मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, भाषण की 10 बड़ी बातें

Hindi News/ National News / राजस्थान का मौसम बदल चुका है: गहलोत सरकार जीरो नंबर पाने की हकदार, जयपुर में PM ने दी गारंटी

ट्रेंडिंग वीडियो