scriptबर्लिन में बच्चे से देशभक्ति गाना सुनते दिखे पीएम मोदी, चुटकी बजाते आए नजर | PM Modi praises kid singing patriotic song on his arrival in Berlin | Patrika News
नई दिल्ली

बर्लिन में बच्चे से देशभक्ति गाना सुनते दिखे पीएम मोदी, चुटकी बजाते आए नजर

बर्लिन पहुंचने के बाद भारतीय समुदाय के लोगों से मिलने के दौरान पीएम मोदी बच्चों को देखकर रोक नहीं पाए और उनके साथ मस्ती करते दिखे। एक बच्चे से पीएम मोदी ने देशभक्ति गाना भी सुना।

नई दिल्लीMay 02, 2022 / 12:47 pm

Archana Keshri

बर्लिन में बच्चे से देशभक्ति गाना सुनते दिखे पीएम मोदी, चुटकी बजाते आए नजर

बर्लिन में बच्चे से देशभक्ति गाना सुनते दिखे पीएम मोदी, चुटकी बजाते आए नजर

पीएम मोदी आज से यूरोप दौरे पर हैं, और बर्लिन पहुंच चुके हैं। जर्मनी की राजधानी बर्लिन में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। उनके स्वागत में हजारों लोग पहुंचे। उनके वहां पहुंचते ही लोगों ने ‘मोदी मोदी’, ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए। लोगों ने मोदी के साथ सेल्फी ली तो वहीं बच्चों ने भी मोदी से मिलकर ऑटोग्राफ लिए और उन्हें उपहार भेंट किए। तो वहीं एक बच्चे ने प्रधानमंत्री को देशभक्ति वाला गीत भी सुनाया।
वहां बच्चों में पीएम मोदी को देखने के लिए खासा उत्साह दिखाई दिया। एक छोटी बच्ची ने पीएम को उनकी पेंटिंग भेंट की जिस पर पीएम ने पूछा कि ये पेंटिंग क्यों बनाई तो बच्ची का जवाब था आप मेरे आईकॉन हो। मुलाकात के दौरान पीएम छोटे-छोटे बच्चों से गुफ्तगू करते दिखाई दिए और उनके साथ मस्ती भी की। पीएम मोदी बच्चे से देशभक्ति गाना सुनने के दौरान चुटकी बजाते हुए दिखे। भारतीय मूल के बच्चे से पीएम मोदी ने “हे जन्मभूमि भारत, हे कर्मभूमि भारत हे वंदनीय भारत,अभिनंदनीय भारत जीवन सुमन चढ़ा कर,आराधना करेंगे तेरी जनम-जनम भर, हम वंदना करेंगे..” गाना सुना।
https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
यह भी पढ़ें

अमित शाह के बंगाल दौरे से पहले 15 नेताओं ने दिया इस्तीफा, सामने आई भाजपा में आंतरिक कलह



बता दें पीएम मोदी तीन दिन की यूरोप यात्रा पर हैं। पीएम मोदी 2 से 4 मई की अपनी इस यात्रा में तीन यूरोपीय देशों जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस जाएंगे। आज वह बर्लिन पहुंचें और सबसे पहले जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से मुलाकात की। प्रधानमंत्री आज नवनियुक्त जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ अपनी पहली व्यक्तिगत बैठक करेंगे और छठे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श की सह-अध्यक्षता करेंगे। तो वहीं शाम में पीएम मोदी बर्लिन में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे।

https://twitter.com/OlafScholz?ref_src=twsrc%5Etfw
आपको बता दें, तीन देशों की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरे में वो 8 वैश्विक नेताओं से मुलाकात के अलावा पीएम मोदी 50 बिजनेस लीडर्स से भी मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी तीन देशों के नेताओं के अलावा भारतीय समुदाय से भी मिलेंगे। बर्लिन से पीएम मोदी तीन मई को डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें

राजद का फार्मूला आया सामने, भाजपा विरोधी मत से नीतीश बनेंगे राष्ट्रपति!

Hindi News / New Delhi / बर्लिन में बच्चे से देशभक्ति गाना सुनते दिखे पीएम मोदी, चुटकी बजाते आए नजर

ट्रेंडिंग वीडियो