राष्ट्रीय

अफगानी सिखों और हिंदुओं से मिले पीएम मोदी, अलग अंदाज में आए नजर, जानिए क्या हुई बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को अफगानिस्तान से सिख-हिंदू प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी का एक अलग ही अंदाज नजर आया। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिनिधिमंडल से सीएए समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

Feb 19, 2022 / 06:06 pm

धीरज शर्मा

PM Modi Met with Afghan Sikh hindu delegation, wears Afghani Cap

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान से सिखों और हिंदुओं के एक शिष्टमंडल से शनिवार को मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार की तरह अपने खास अंदाज में नजर आए। दरअसल पीएम मोदी समय और मौके की नजाकत के हिसाब अपना रूप ढाल लेते हैं। इस बार भी उन्होंने जब अफगान सिखों और हिंदुओं के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की तो, उनके पहनावे में उनका नया अंदाज नजर आया। बता दें कि भारत में बड़ी संख्या में अफगान सिख और हिंदू रहते हैं और हाल में तालिबान की ओर से अफगानिस्तान की सत्ता हथियाने के बाद भारत सरकार ने उनमें से काफी लोगों को वहां से निकाला था।

अफगानिस्तान से सिख-हिंदू प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने प्रधानमंत्री को सम्मानित किया और अफगानिस्तान से सिखों और हिंदुओं को सुरक्षित रूप से भारत लाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। बता दें कि अफगानिस्तान (Afghanistan) में धार्मिक आधार पर उत्पीड़न झेलने वाले अल्पसंख्यकों के प्रति मोदी सरकार ने कई बार अपनी प्रतिबद्धता जताई है।

यह भी पढ़ें – ‘भैया’ वाले बयान पर PM मोदी का चन्नी और प्रियंका गांधी पर हमला, बोले- कांग्रेस एक-दूसरे को लड़ाती आई है

https://twitter.com/narendramodi/status/1494979163232825346?ref_src=twsrc%5Etfw

अफगानी पोशाक में खास अंदाज

अफगानिस्तान से आए प्रतिनिधि मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अफगानी पोषाक और पगड़ी पहनाई। अपने अफगानी अंदाज को खुद पीएम मोदी ने ट्वीट के जरिए साझा भी किया। पीएम मोदी ने लिखा- अफगानिस्तान से आए हिंदू और सिख शरणार्थियों के साथ बातचीत की एक झलक।

तालिबान ने कर लिया था अपहरण

अफगानिस्तान के काबुल से आए निदान सिंह सचदेवा ने बताया कि उनका तालिबान ने अपहरण कर लिया था। उन्होंने कहा कि, ये अपहरण गुरुद्वारे से किया गया था। उन्होंने हमें भारतीय जासूस बताना शुरू कर दिया और चाहते थे कि हम तालिबानी बन जाएं।

पीएम बोले- अफगानियों का घर है भारत

पीएम ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और कहा कि वे मेहमान नहीं हैं बल्कि अपने घर में ही हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से अफगानिस्तान में उनके सामने आने वाली भारी कठिनाइयों और उन्हें सुरक्षित भारत लाने के लिए सरकार की ओर से प्रदान की गई मदद के बारे में बात की।


सीएए के मुद्दे पर भी हुई चर्चा

पीएम मोदी ने इस दौरान नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के महत्व और समुदाय के लिए इसके लाभों के बारे में भी बात की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने भविष्य में भी उनके सामने आने वाले सभी मुद्दों और कठिनाइयों को हल करने का आश्वासन भी दिया।

PM मोदी ने गुरु ग्रंथ साहिब को सम्मानित करने की परंपरा के महत्व के बारे में चर्चा की। दरअसल अफगानिस्तान से गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूप को वापस लाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। उन्होंने वर्षों से अफगानों से मिले अपार प्यार के बारे में बात की और काबुल की अपनी यात्रा को भी याद किया।

यह भी पढ़ें – पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की प्रधानमंत्री मोदी को नसीहत, अपनी विफलताओं के लिए नेहरू को दोष ना दें

Hindi News / National News / अफगानी सिखों और हिंदुओं से मिले पीएम मोदी, अलग अंदाज में आए नजर, जानिए क्या हुई बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.