राष्ट्रीय

PM Modi Jharkhand Visit: PM मोदी ने 6 नई वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, जानिए इनके रूट्स और सभी डिटेल्स

PM Modi Jharkhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड में 6 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है।

जमशेदपुरSep 15, 2024 / 11:10 am

Shaitan Prajapat

PM Modi Jharkhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखंड में 6 नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है। इससे पहले पीएम मोदी दौरा जमशेदपुर का था, जो रद्द हो गया है। इसके बाद उन्होंने रांची एयरपोर्ट से ही विभिन्न योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन किया है। भारी बारिश के कारण यह फैसला लिया गया है। इसी वजह से रोड शो को भी रद्द कर दिया गया। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के तेज विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

पीएम मोदी बोले- झारखंड के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं

झारखंड रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, झारखंड के तेज विकास के लिए हम कृतसंकल्प हैं। आज सुबह करीब 10 बजे टाटानगर में छह ‘वंदे भारत’ को हरी झंडी दिखाने के साथ-साथ कई और परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन का सौभाग्य मिलेगा। इसके अलावा पीएम आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों से जुड़े कार्यक्रम का भी हिस्सा बनूंगा।
यह भी पढ़ें

नशे में धुत डॉक्टर ने किया रेप का प्रयास, नर्स ने काट डाला प्राइवेट पार्ट, और फिर…


21,000 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

पीएम मोदी आज झारखंड में छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। इसके अलावा वह 21,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया है। पीएम के झारखंड दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पीएम मोदी करीब छह घंटे झारखंड में रहेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए 3,000 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं।
यह भी पढ़ें

अब गाड़ी के चालान पर 50% की छूट! सरकार का बड़ा फैसला, लेकिन माननी होगी ये शर्त


इन रूट्स पर चलेंगी नई वंदे भारत ट्रेनें

पीएम मोदी जिन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है, इनमें बरहामपुर-टाटा, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-बनारस, हावड़ा-गया और हावड़ा-भागलपुर के बीच चलेंगी। इन नई वंदे भारत ट्रेनों से देवघर में बैद्यनाथ धाम, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, कोलकाता में कालीघाट और बेलूर मठ जैसे धार्मिक स्थलों तक तीर्थयात्रियों को जल्दी पहुंचने में मदद मिलेगी। 

Hindi News / National News / PM Modi Jharkhand Visit: PM मोदी ने 6 नई वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, जानिए इनके रूट्स और सभी डिटेल्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.