राष्ट्रीय

Video: जन्मदिन के मौके पर देश को IICEC कन्वेनशन सेंटर का गिफ्ट देंगे PM मोदी, जानिए क्या है खासियत

India International Convention and Expo Centre: दिल्ली के द्वारका में बना IICEC कन्वेंशन सेंटर एशिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर है। प्रधानमंत्री मोदी यहां कल कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करने के साथ ही पीएम विश्वकर्मा’ योजना की शुरुआत करेंगे।

Sep 16, 2023 / 06:47 pm

Prashant Tiwari


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को जन्मदिन हैं। इस मौके पर एक तरफ भाजपा जहां इसे सेवा पखवाड़ा के तौर पर मनाने जा रही है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी खुद अपने जन्मदिन के मौके पर देश को एशिया के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर का गिफ्ट देने जा रहे हैं। बता दें कि दिल्ली के द्वारका में बना IICEC कन्वेंशन सेंटर एशिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर है। इस कन्वेंशन सेंटर को यशोभूमि का नाम दिया गया है।


एशिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर है यशोभूमि

द्वारका में एशिया का सबसे बड़ा इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर ( IICEC) बनाया जा रहा है, जिसका पहला चरण बनकर तैयार है। इस कन्वेंशन सेंटर को यशोभूमि नाम दिया गया है, जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को उद्घाटन करने जा रहे है। 11 हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाले कन्वेंशन सेंटर को अंतिम रूप से तैयार होने में मार्च 2025 तक का समय लगेगा लेकिन उससे पहले चरणबद्ध तरीके से इसे आयोजनों के लिए खोला जाएगा। देखिए नए बने कन्वेंशन सेंटर का वीडियो…
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o44pc


जानिए एशिया के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर की खासियत

दिल्ली के द्वारका में बने एशिया के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर कुल क्षेत्रफल 221.37 एकड़ में बन रहा है। इसे बनाने में केंद्र सरकार कुल 25,703 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। इसे दो चरणों में बनाया जा रहा है। इसके पहले चरण की लागत 5400 करोड़ है। पहले चरण में दो एग्जीबिशन हॉल, 13 कांफ्रेंस रूम बनाए गए है।

वहीं, दूसरे चरण में तीन एग्जीबिशन कंप्लैक्स, होटल, रिटेल और ऑफिस बनाए जाएंगे। इस कन्वेंशन सेंटर में 1000 लोगों के बैठने की क्षमता है। वहीं, ऑडिटोरियम की अधिकतम क्षमता 6000 लोगों की है। इस सेंटर में 34808 गाड़ियों के पार्किंग की सुविधा है। इसमें 28608 इंडोर पार्किंग और 6200 आउटडोर पार्किंग की क्षमता है। सरकार का दावा है कि इस कन्वेंशन सेंटर में प्रति वर्ष 100 अंतरराष्ट्रीय आयोजन कराने की क्षमता होगी।

ये भी पढ़ें: One Nation One Election पर BJP को मिला बड़े दल का साथ, बताया देश के लिए जरूरी

Hindi News / National News / Video: जन्मदिन के मौके पर देश को IICEC कन्वेनशन सेंटर का गिफ्ट देंगे PM मोदी, जानिए क्या है खासियत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.