प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 17 सितंबर को अपना 73 वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। लेकिन जन्मदिन से एक दिन पहले ऐसी खबर आई है, जो प्रधानमंत्री मोदी के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। नवंबर-दिसंबर में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनावी राज्य मध्य प्रदेश को लेकर एक सर्वे किया गया है। सर्वे में लोगों से यह पूछा गया कि वो प्रधानमंत्री के रूप में किसे देखना चाहते हैं? सर्वे के जो नतीजे आए हैं वो चौंकाने वाले हैं।
PM मोदी पर लोगों ने जताया भरोसा
देश में पंडित नेहरू को छोड़कर कोई भी ऐसा प्रधानमंत्री नहीं हुआ, जिसने लगातार तीन चुनाव जीते हो। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी पंडित नेहरू के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। इस बात को हम नहीं सर्वे रिपोर्ट कह रही है। दरअसल मध्य प्रदेश के पचीस हजार वोटरों के साथ एक संस्थान ने एक सर्वे किया। सर्वे में लोगों से यह पूछा गया कि वो पीएम के रूप में किसे देखना चाहते हैं। सबसे ज्यादा वोट प्रधानमंत्री को मिले। राज्य के 68 फीसदी लोगों ने कहा कि वो पीएम मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।
वहीं राहुल गांधी को 30 परसेंट लोगों ने को वोट दिया। यानी सर्वे की मानें तो पीएम मोदी की लोकप्रियता के मुकाबले राहुल गांधी की लोकप्रियता काफी कम है। हालांकि पीएम मोदी के बाद सबसे ज्यादा राहुल को ही लोगों ने पसंद किया है। वहीं 2 फीसदी लोगों ने अन्य को वोट दिया।
राज्य में फिर से आ सकते हैं मामा
वहीं, जब लोगों से पूछा गया कि वह राज्य में मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखना चाहते हैं। तो कुल 49 फीसदी लोगों ने बताया कि उन्हें सीएम पद के लिए सबसे ज्यादा शिवराज सिंह चौहान पसंद हैं। वहीं 44 परसेंट लोगों ने कहा कि वो कमलनाथ को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं। यानी सर्वे के मुताबिक, सीएम शिवराज और कमलनाथ में टफ फाइट है। वहीं 7 फीसदी लोगों ने अन्य को जवाब दिया।
इसके साथ ही ये बात खुलकर सामने आ रही है कि आज से 6 महीने पहले जहां कांग्रेस मध्य प्रदेश की सत्ता में वापसी करती दिख रही थी, वहीं, अब प्रधानमंत्री मोदी के लगातार दौरे से वह दौड़ में पीछे छूटती दिखाई दे रही है। बता दे कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 2 महीने के अंदर राज्य में करीब 5 से ज्यादा दौरे कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया है।
सर्वे से PM मोदी को फायदा कैसे
बता दें कि मध्य प्रदेश के चुनाव के तुरंत 4 महीने बाद देश में लोकसभा का चुनाव शुरू हो जाएगा। ऐसे में चुनावी राज्यों में भाजपा को ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि लोग भी चुनावी मोड में ही रहेंगे। बता दें कि अब तक प्रधानमंत्री को लेकर जितने भी सर्वे आए है उनमें प्रधानमंत्री मोदी लोगों की सबसे ज्यादा पसंद बने हैं। और चुनावी साल में जनता के बीच प्रधानमंत्री की ऐसी लोकप्रियता भाजपा के लिए जहां सुकून दे रही है। वहीं, विपक्ष को परेशान कर रहा है।