scriptनौकरी के एजेंडे ने प्रधानमंत्री को सड़क पर ला दिया, अब वो रोड शो करें… PM मोदी के रोड शो पर तेजस्वी का तंज | PM Modi does a road show or an air show, it will not make any difference to the people of Bihar: Tejashwi Yadav | Patrika News
राष्ट्रीय

नौकरी के एजेंडे ने प्रधानमंत्री को सड़क पर ला दिया, अब वो रोड शो करें… PM मोदी के रोड शो पर तेजस्वी का तंज

Bihar Politics: प्रधानमंत्री मोदी के आज शाम पटना में होने वाले रोड शो पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नौकरी के एजेंडे ने प्रधानमंत्री मोदी को सड़क पर ला दिया

पटनाMay 12, 2024 / 04:09 pm

Prashant Tiwari

बिहार की राजधानी पटना में पीएम नरेंद्र मोदी आज शाम को रोड शो करने वाले हैं। प्रधानमंत्री के रोड शो से पहले राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहारके पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी रोड शो करें या एयर शो, बिहार की जनता पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

बिहार ने 40 में 39 सांसद दिया उसे क्या मिला?
तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी 8 से 9 बार बिहार आ गए हैं। लेकिन, वो बताएं कि बिहार के अगले पांच साल को लेकर उनका क्या विजन है? वो बिहार को लेकर कैसे आगे बढ़ेंगे। बिहार ने 40 में से 39 सांसद पीएम मोदी को दिए, बीते इन दस सालों में क्या हुआ?
नौकरी के एजेंडे ने प्रधानमंत्री मोदी को सड़क पर ला दिया

उन्होंने आगे कहा कि नौकरी के एजेंडे ने प्रधानमंत्री मोदी को सड़क पर ला दिया है। उनके पास 34 साल के नौजवान के सवालों का जवाब नहीं है। वह बताएं कि बीते दस सालों में कौन सा कारखाना लगा, कितना निवेश आया, महंगाई क्यों नहीं खत्म हुई, बिहार से पलायन क्यों नहीं रुका। उनके पास इसको लेकर क्या मास्टर प्लान है।

Hindi News / National News / नौकरी के एजेंडे ने प्रधानमंत्री को सड़क पर ला दिया, अब वो रोड शो करें… PM मोदी के रोड शो पर तेजस्वी का तंज

ट्रेंडिंग वीडियो