अब 5 जनवरी को होगा कार्यक्रम
भारतीय जनता पार्टी की और से 29 दिसंबर को आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की रोहिणी रैली के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान को टाल दिया है। पार्टी ने इस कार्यक्रम को अब 5 जनवरी 2025 के लिए पुनर्निर्धारित किया है।रैली में हो सकती है महत्वपूर्ण घोषणाएं
भाजपा सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी रैली के दौरान राष्ट्रीय राजधानी के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकते है। इसके अलावा 3 जनवरी को एक और बड़ी रैली निर्धारित है। माना जा रहा है कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी राजधानीवालों के लिए बड़ा ऐलान कर सकते है। यह भी पढ़ें
Year Ender 2024: देश की राजनीति में बड़ा उलटफेर वाला रहा साल, नतीजों ने सबको चौंकाया
29 दिसंबर का ये था कार्यक्रम
बताया जा रहा है कि योजना के तहत प्रधानमंत्री रविवार 29 दिसंबर को रिठाला में एक नई मेट्रो लाइन की आधारशिला रखने और रोहिणी के जापानी पार्क में एक सभा को संबोधित करने वाले थे। हालांकि अभी तक शिलान्यास समारोह की नई तारीखों के बारे में पुष्टि नहीं हुई है। यह भी पढ़ें