‘पूजा स्थलों की ऐसे हमलों से सुरक्षा की जानी चाहिए’
ओंटारियो प्रांत के ब्रैम्पटन शहर में स्थित हिंदू सभा मंदिर में श्रद्धालुओं पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया था, जिससे वहां काफी रोष फैल गया। इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक बयान में हिंदू सभा मंदिर में चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसा की निंदा की। उन्होंने जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व वाली कनाडाई सरकार से अपील की कि सभी पूजा स्थलों की ऐसे हमलों से सुरक्षा की जानी चाहिए। जायसवाल ने कहा हमें यह भी उम्मीद है कि हिंसा में शामिल लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा। हम कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं। लेकिन, धमकी, उत्पीड़न और हिंसा के बावजूद भारतीयों और कनाडाई नागरिकों को सेवाएं प्रदान करने के लिए हमारे वाणिज्य दूतावास अधिकारियों तक लोगों की पहुंच को नहीं रोका जाएगा।
कनाडाई पीएम ने की हिंसा की निंदा
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस हिंसा की निंदा की है। उन्होंने कहा कि ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा को स्वीकार नहीं किया जा सकता। हर कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से पालन करने का अधिकार है।
भारत सरकार इस मामले को मजबूती से उठाए-कांग्रेस
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कनाडा के ब्रैम्पटन में एक मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं के साथ घटित घटना पूरी तरह से निंदनीय है और इसकी कड़े शब्दों में आलोचना की जानी चाहिए। हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि वह इस मुद्दे को कनाडा के अधिकारियों के समक्ष दृढ़ता से उठाए। किसी भी व्यक्ति को किसी भी भक्त को मंदिर में जाने से रोकने की अनुमति नहीं दी जा सकती। हमें उम्मीद है कि भारत सरकार इस मामले को बहुत मजबूती से उठाएगी।