scriptकच्छ में PM Modi ने जवानों के साथ मनाई दीवाली, खिलाई मिठाई, तस्वीरें आई सामने | PM Modi celebrated Diwali with soldiers in Kutch, fed them sweets | Patrika News
राष्ट्रीय

कच्छ में PM Modi ने जवानों के साथ मनाई दीवाली, खिलाई मिठाई, तस्वीरें आई सामने

Diwali: PM Narendra Modi ने गुजरात के कच्छ में सेना के जवानों के साथ दीवाली मनाई। इस दौरान उन्होंने जवानों को मिठाई भी खिलाई।

नई दिल्लीOct 31, 2024 / 03:36 pm

Ashib Khan

PM Modi: आज पूरे देश में दीवाली (Diwali) का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुजरात के कच्छ में जवानों के साथ दीवाली मनाई। इस दौरान उन्होंने जवानों को मिठाई भी खिलाई। साथ ही पीएम मोदी इस मौके पर आर्मी की ड्रेस में नजर आए। बता दें कि पीएम मोदी ने जब से देश की सत्ता संभाली है वे हर साल सेना के जवानों के साथ दीवाली मनाते है। इससे पहले आज उन्होंने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती (Sardar Vallabhbhai Patel) पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने शपथ भी ली। उन्होंने गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ (Statue Of Unity) के निकट एक सभा को संबोधित किया था। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवादियों के आकाओं को पता चल गया है कि भारत का अब कुछ नहीं हो सकता क्योंकि भारत देश अब किसी भी आतंकवादियों को नहीं छोड़ेगा।

‘आर्थिक हितों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं’

पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की बढ़ती ताकत और क्षमताओं के कारण अंदर और बाहर कुछ ताकत देश में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही हैं। ये देश के आर्थिक हितों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। वे दुनिया में देश की नकारात्मक छवि पेश कर विदेशी निवेशकों को गलत मैसेज देना चाहते हैं।

एक्स पर किया पोस्ट

पीएम मोदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म-जयंती पर उन्हें मेरा शत-शत नमन। राष्ट्र की एकता और संप्रभुता की रक्षा उनके जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता थी। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।

देशवासियों को दीवाली की दी शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए देशवासियों को दीवाली की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा देशवासियों को दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएं। रोशनी के इस दिव्य उत्सव पर मैं हर किसी के स्वस्थ, सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना करता हूं। मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण हो।

Hindi News / National News / कच्छ में PM Modi ने जवानों के साथ मनाई दीवाली, खिलाई मिठाई, तस्वीरें आई सामने

ट्रेंडिंग वीडियो