तेलंगाना में प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी घोषणाएं-
1 महबूबनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तेलंगाना जैसे लैंड लॉक्ड स्टेट को समुद्र तट से जोड़ने के लिए रेल रोड कनेक्ट की सख्त जरूरत है। इसके लिए सरकार जोर शोर से काम कर रही है और करेगी।
2 जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने नेशनल टरमरिक बोर्ड की स्थापना की घोषणा की।
3 इसके साथ ही देश की ऊर्जा सेवाओं को खुद से पूरा करने के लिए तेसंगाना के मदद करने का भी आश्वासन दिया।
4 इसके साथ ही उन्होंने तेलंगाना में सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी की भी घोषणा की।
5- अपने भाषण के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आने वाले कुछ सालों में तेलंगाना को किसी भी हालत में आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े। इसके लिए वह पूरी तरीके से मदद करेंगे।
प्रधानमंत्री की घोषणाओं पर BRS ने किया पलटवार
प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले ही एक पोस्टर वायरल हो रहा है। इस पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी की तुलना रावण से की गई है। बता दें कि इस पोस्टर में प्रधानमंत्री के 10 सिर बनाकर उनमें उनके वादे लिखे गए है। इसके साथ ही उसमें ये भी कहा गया है कि उन्होंने अपने वादे पूरे नहीं किए है। इसलिए उन्हें राज्य का दौरा करने का कोई नैतिक आधार नहीं हैं। हालांकि ये पोस्टर BRS के कार्यकर्ताओं ने लगाए थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने क्या किए थे वादें
पोस्टर के मुताबिक प्रधाइनमंत्री मोदी ने राज्य से कई बड़े वादे किए थे। उनमें से कुछ इस प्रकार है-
1 पोस्टर के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य में ITIR बनाने की घोषणा की थी, जिसे अब तक नहीं बनाया गया है।
2 पोस्टर में BRS ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री ने राज्य में टेक्सटाइल पार्क बनवाने का वादा किया था, जिसे उनकी सरकार ने पूरा नहीं किया।
3 पोस्टर में आरोप लगाया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने डिफेंस कॉरिडोर बनवाने का वादा भी नहीं पूरा किया।
4 इसके अलावा आरोप लगाया गया कि मिशन भागीरथ को भी पूरा नहीं किया गया।
5 राज्य में IIM अब तक नहीं बना।
6 काजीपट रेलवे कोच फैक्ट्री का वादा भी नहीं पूरा हुआ।
7 टरमरिक बोर्ड का वादा नहीं पूरा किया (हालांकि आज के भाषण में PM ने इसे बनवाने का एलान किया है।)
8 मेडिकल कॉलेज की राह आज भी लोग खोज रहे हैं।
9 स्टील प्लांट का वादा भी पूरा नहीं किया।