पीएम मोदी ने युवाओं से क्विज में भाग लेने का किया आग्रह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोशल मीडिया पर घोषणा की है कि एक “दिलचस्प प्रश्नोत्तरी” के माध्यम से उम्मीदवार युवा नेता संवाद में भाग ले सकते हैं और अपने अभिनव विचारों को सरकार के शीर्ष स्तर तक पहुंचा सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति प्रश्नोत्तरी में शामिल लेने के लिए mybharat.gov.in पर जा सकते हैं। यह भी पढ़ें
Forbes List 2024: दुनिया के टॉप 100 अमीरों की लिस्ट में ये 7 भारतीय शामिल, जानें पहले नंबर पर कौन?
जानिए कौन ले सकता है हिस्सा
विकसित भारत युवा नेता संवाद प्रश्नोत्तरी यूजीसी से मान्यता प्राप्त कॉलेजों और संस्थानों में अध्ययनरत दूसरे और तीसरे वर्ष के स्नातक छात्रों के लिए खुली है। इसके अतिरिक्त, 29 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति जो वर्तमान में छात्र/गैर-छात्र नहीं हैं, वे भी पंजीकरण कर सकते हैं, आधिकारिक वेबसाइट बताती है। यह छात्रों के लिए कॉलेज द्वारा दिए गए किसी भी अकादमिक क्रेडिट के बावजूद उपलब्ध होगा। हालांकि, कॉलेज उपलब्ध यूजीसी मानदंडों के आधार पर युवाओं को अकादमिक क्रेडिट दे सकते हैं।विकसित भारत क्विज जीतने पर पुरस्कार
क्विज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले को 1,00,000/- रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। दूसरे पायदान पर रहने वाले को 75,000/- रुपए मिलेगे। तीसरे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले को 50,000/- का नकद पुरस्कार मिलेगा। इसके अलावा टॉप 100 प्रतिभागियों को 2,000/- पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं, शीर्ष 200 प्रतिभागियों को 1,000/- का अतिरिक्त पुरस्कार मिलेगा।विकसित भारत क्विज के लिए कैसे करवाए रजिस्ट्रेशन
— सबसे पहले mybharat.gov.in पोर्टल पर जाएं।— इसके बाद ‘विकसित भारत के लिए अपने विचार साझा करें’ बटन पर क्लिक करें।
— अब अपना नाम और मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी दर्ज करें और ‘ओटीपी के साथ लॉग इन’ बटन पर क्लिक करें।
— इसके बाद अपने मोबाइल नंबर/ईमेल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और ‘सबमिट’ पर क्लिक करें।