पहले पीएम किसान पोर्टल पर जाकर कोई भी किसान अपना आधार नंबर, मोबाइल या बैंक खाता नंबर दर्ज कर स्टेटस की जानकारी ले सकता था।अब ताजा बदलाव के कारण पीएम किसान पोर्टल पर आप मोबाइल नंबर से अपना स्टेटस नहीं देख पाएंगे। अब आप केवल अपने आधार नंबर अथवा बैंक अकाउंट नंबर से ही स्टेटस जान पाएंगे।
यह भी पढ़ें
करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी, क्या पति-पत्नी दोनों को मिल सकते हैं 2-2 हजार रुपये ?
सरकार ने एक और बड़ा बदलाव किया कि आप रजिस्ट्रेशन के बाद अपना स्टेटस खुद चेक कर सकते हैं। जैसे आपके आवेदन की क्या स्थिति है, आपके बैंक अकाउंट में कितनी किस्त आ चुकी है आदि। अब पीएम किसान पोर्टल पर जाकर कोई भी किसान अपना आधार नंबर, मोबाइल या बैंक खाता नंबर दर्ज कर स्टेटस की जानकारी ले सकता है।
स्टेटस चेक करने का तरीका:
– पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
– यहां आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा
– यहां ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा।
– नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या में से किसी एक विकल्प को चुनिए। इन 2 नंबरों के जरिए आप चेक कर – सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आए या नहीं।
– आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें।
– यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किस्त कब आपके खाते – में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई।
यह भी पढ़ें
पीएम मोदी ने किया ठाणे-दिवा के बीच दो नई रेलवे लाइन का उद्घाटन
पीएम किसान योजना का लाभ अधिक से अधकि किसानों तक पहुंचे, इसके लिए मोदी सरकार ने लेखपाल, कानूनगो और कृषि अधिकारी के चक्कर लागाने की बाध्यता ही खत्म कर दी। अब किसान अपना रजिस्ट्रेशन खुद कर सकते हैं वो भी घर बैठे। अगर आपके पास खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर है तो pmkisan.nic.in पर फामर्स कॉर्नर में जाकर खुद अपना रजिस्ट्रेशन कर लें।
– पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
– पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
– पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
– पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
– पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
– ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in
– पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
– पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
– पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
– पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
– ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in