राष्ट्रीय

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त आज होगी जारी, इतना आएगा पैसा, ऐसे करें चेक

PM Kisan Yojana Status Check: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 18वीं किश्त आज यानी शनिवार 5 अक्टूबर को जारी होने जा रही है। जानिए कितना मिलेगा पैसा-

नई दिल्लीOct 05, 2024 / 11:36 am

Akash Sharma

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Update

PM Kisan Yojana 18 Instalment Status Check: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 18वीं किश्त आज यानी शनिवार 5 अक्टूबर को जारी होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) इस किस्त को स्वंय जारी करेंगे। केंद्र सराकर की इस योजना देशभर के किसानों के बैंक खातों में सीधा पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत करोड़ों किसानों को सरकार हर वर्ष 6 हजार रुपये देती है। PM Kisan Scheme का लाभ पाने वाले किसानों के लिए आज एक महत्वपूर्ण दिन है। PM Modi शनिवार को महाराष्ट्र के वाशिम में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करेंगे। PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार 18वीं किश्त के लिए किसानों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana PM Modi givng check to the beneficiary (File Photo)

पीएम किसान योजना क्या है? (PM Kisan Yojana)

भारत एक कृषि प्रधान देश है। भारत सरकार किसानों के लिए बहुत सी योजना चलाती है जिनका किसानों को काफी फायदा होता है। किसान योजना (PM Kisan Yojana) से जुड़े किसान पीएम योजना की 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। भारत में आज भी कई किसान ऐसे हैं जो आज भी खेती के जरिए ज्यादा कमाई नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे किसानों को भारत सरकार सीधा-सीधा आर्थिक लाभ देती है। मोदी सरकार ने साल 2019 में ऐसे किसानों को आर्थिक लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है। सरकार की इस योजना के तहत सरकार किसानों को साधन ₹6000 का आर्थिक लाभ देती है। यह राशि 2000 की तीन किस्तों में देती है। बता दें कि अब तक इस योजना की 17 किस्तें जारी की जा चुकी है। इसका लाभ देश के 12 करोड़ से ज्यादा किसान उठा चुके हैं। किसानों को अब इस योजना की 18वीं किस्त का इंतजार खत्म होने वाला है।

ये दो काम के बिना नहीं मिलेगा पैसा

1. जमीन का सत्यापन जरूरी (Land verification required): पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों को E-KY के साथ ही जमीन का सत्यापन करवाना भी जरूरी है। फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है। ऐसे में अगर आपने ये काम नहीं करवाया गया तो आपकी 18वीं किस्त अटक सकती है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana account check
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Staus Check

2. E-KYC- ई-केवाईसी के माध्यम से आप अपने Aadhaar Card और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके अपने पहचान की पुष्टि करते हैं। E-KYC करना बेहद आसन है। इसे आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं। यदि आप खुद से यह काम नहीं कर पा रहे हैं तो आप अपने नजदीकी CSC सेंटर या फिर अपने बैंक में जाकर भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं। वहां आपको E-KYC फॉर्म भरना होगा और बायोमेट्रिक के जरिए अपनी पहचान की पुष्टि करनी होती है।

ऐसे चेक करें अपना पीएम किसान अकाउंट का स्टेटस?

अपना नाम लाभार्थी सूची में देखने के लिए pmkisan.gov.in पर जाकर ‘Beneficiary List’ टैब पर क्लिक करें और राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी भरकर रिपोर्ट प्राप्त करें। अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी किश्त का पैसा आपके खाते में जमा हुआ है या नहीं, तो आप pmkisan.gov.in पर जाकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर ‘Know Your Status’ टैब पर क्लिक करके आप अपनी पंजीकरण संख्या और कैप्चा कोड दर्ज करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Hindi News / National News / PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त आज होगी जारी, इतना आएगा पैसा, ऐसे करें चेक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.