पीएम किसान योजना क्या है? (PM Kisan Yojana)
भारत एक कृषि प्रधान देश है। भारत सरकार किसानों के लिए बहुत सी योजना चलाती है जिनका किसानों को काफी फायदा होता है। किसान योजना (PM Kisan Yojana) से जुड़े किसान पीएम योजना की 18वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। भारत में आज भी कई किसान ऐसे हैं जो आज भी खेती के जरिए ज्यादा कमाई नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे किसानों को भारत सरकार सीधा-सीधा आर्थिक लाभ देती है। मोदी सरकार ने साल 2019 में ऐसे किसानों को आर्थिक लाभ देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है। सरकार की इस योजना के तहत सरकार किसानों को साधन ₹6000 का आर्थिक लाभ देती है। यह राशि 2000 की तीन किस्तों में देती है। बता दें कि अब तक इस योजना की 17 किस्तें जारी की जा चुकी है। इसका लाभ देश के 12 करोड़ से ज्यादा किसान उठा चुके हैं। किसानों को अब इस योजना की 18वीं किस्त का इंतजार खत्म होने वाला है।ये दो काम के बिना नहीं मिलेगा पैसा
1. जमीन का सत्यापन जरूरी (Land verification required): पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों को E-KY के साथ ही जमीन का सत्यापन करवाना भी जरूरी है। फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए सरकार द्वारा यह कदम उठाया गया है। ऐसे में अगर आपने ये काम नहीं करवाया गया तो आपकी 18वीं किस्त अटक सकती है। 2. E-KYC- ई-केवाईसी के माध्यम से आप अपने Aadhaar Card और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके अपने पहचान की पुष्टि करते हैं। E-KYC करना बेहद आसन है। इसे आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं। यदि आप खुद से यह काम नहीं कर पा रहे हैं तो आप अपने नजदीकी CSC सेंटर या फिर अपने बैंक में जाकर भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं। वहां आपको E-KYC फॉर्म भरना होगा और बायोमेट्रिक के जरिए अपनी पहचान की पुष्टि करनी होती है।