scriptPM-KISAN Nidhi: तीन घंटे में पीएम मोदी जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त, 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर होंगे | PM-KISAN Nidhi: PM Modi will release the 17th installment of Kisan Samman Nidhi in three hours, 20 thousand crore rupees will be transferred | Patrika News
राष्ट्रीय

PM-KISAN Nidhi: तीन घंटे में पीएम मोदी जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त, 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर होंगे

Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से लगभग 9.26 करोड़ किसानों को यह पैसा ट्रांसफर करने जा रहे हैं। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे.

नई दिल्लीJun 18, 2024 / 04:19 pm

Anand Mani Tripathi

Varanasi PM-KISAN Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) वाराणसी से अगले तीन से चार घंटे में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की 17वीं किस्त जारी करेंगे। इस निधि से देश के 9 करोड़ 26 लाख किसानों को लाभ होने जा रहा है। इसके अंतर्गत 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक का लाभ दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके अलावा वाराणसी में प्रधानमंत्री कृषि सखियों के रूप में प्रशिक्षित 30 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों को पैरा एक्सटेंशन वर्कर के रूप में कार्य करने के लिए प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे।
वाराणसी में हो रहे इन तमाम कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Anandiben Patel), मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath), केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) और कई राज्य मंत्री भी शामिल हैं। इसके साथ ही पूरे देश से इस कार्यक्रम में 732 कृषि विज्ञान केंद्र, 1 लाख से अधिक प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों और 5 लाख कॉमन सर्विस सेंटर के 2.5 करोड़ से अधिक किसान शामिल हो रहे हैं।

Hindi News/ National News / PM-KISAN Nidhi: तीन घंटे में पीएम मोदी जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त, 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर होंगे

ट्रेंडिंग वीडियो