राष्ट्रीय

PM Bima Yojana: सरकार की इस योजना में 20 रूपए में मिलेगा दो लाख का बीमा, जाने कौन कर सकता है आवेदन?

PM Bima Yojana: भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए काफी योजनाएं लाती रहती है इनमे भारतीय सरकार ने साल 2015 में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ((Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) शुरू की थी। इस योजना के जरिए भारत सरकार मात्र 20 रुपये के प्रीमियम पर आपको 2 लाख रुपये तक का बीमा देती है।

नई दिल्लीOct 21, 2024 / 03:35 pm

Devika Chatraj

इंसान अपने भविष्य को सिक्योर करने के लिए अलग-अलग जगह इन्वेस्ट (Investment) करता है। ताकि अगर भविष्य में कोई अनहोनी घटना घट जाए तो आर्थिक रूप से कोई दिक्कत ना हो। इसके लिए लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) एक बेहतर ऑप्शन है। ताकि परिवार को मुश्किलों का सामना न करना पड़े। लेकिन आज भी हमारे देश में कई ऐसे लोग है जो लाइफ इंश्योरेंस लेने में समर्थ नहीं होते है। ऐसे लोगों के काम आती है भारत सरकार की प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana)। इस योजना में आपको मात्र 20 रुपये का प्रीमियम देकर दो लाख रुपये तक का इंश्योरेंस मिल जाता है।

20 रूपए वाला इंश्योरेंस

भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है। जिनका लाभ देश के करोड़ नागरिक उठाते हैं। भारत के नागरिकों को कम दर पर जीवन बीमा मुहैया करवाने के लिए भारतीय सरकार ने साल 2015 में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना शुरू की थी। इस योजना के जरिए भारत सरकार मात्र 20 रुपये के प्रीमियम पर आपको 2 लाख रुपये तक का बीमा देती है।

कौन कर सकता है आवेदन?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपकी आयु 18 साल से लेकर 70 साल तक होनी चाहिए। इस योजना में अगर एक्सीडेंट से या फिर किसी हादसे से बीमा धारक की मृत्यु हो जाती है। तो धारक के परिवार को सरकार की तरफ से 2 लाख रुपये की राशि दी जाती है। तो वहीं इसके साथ ही आंशिक रूप से विकलांग होने की स्थिति में 1 लाख की राशि दी जाती है। इस योजना में बीमा धारक को सिर्फ साल भर में 20 रुपये का प्रीमियम देना होता है।

कैसे करें आवेदन?

इस योजना का आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपके उस बैंक जाना होगा जिसमें आपका खाता है। वहां जाकर आप योजना से जुड़ा फॉर्म भरें। इसके साथ ही अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.jansuraksha.gov.in/ पर जाना होगा। और फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया कंप्लीट करनी होगी।
ये भी पढ़े: Terror Attack: गांदरबल आतंकी हमले में बिहार के तीन लोगों की मौत, CM नीतीश ने जताया शोक, मुआवजे का किया ऐलान

Hindi News / National News / PM Bima Yojana: सरकार की इस योजना में 20 रूपए में मिलेगा दो लाख का बीमा, जाने कौन कर सकता है आवेदन?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.