राष्ट्रीय

गरीब कल्‍याण योजना में बदलाव: अब सबको नहीं मिलेगा मुफ्त अनाज, जानिए नए नियम

PM Garib Kalyan Anna Yojana: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अगले साल यानी 2023 में फ्री में अनाज मिलेगा। लेकिन सरकार इस योजना में कुछ बदलाव किया है। अब सभी लोग इसका फायदा नहीं उठा पाएंगे।

Dec 29, 2022 / 01:21 pm

Shaitan Prajapat

PM Garib Kalyan Anna Yojana

PM Garib Kalyan Anna Yojana: मोदी सरकार ने देश की जनता को नए साल का नायाब तोहफा देने का ऐलान किया था। ऐतिहासिक फैसले में सभी को मुफ्त अनाज देने का निर्णय लिया है। केंद्र सरकार के इस फैसले से देश के 81 करोड़ से ज्यादा लोगों को सीधा फायदा मिलेगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत राशन प्रणाली में सस्ती दरों पर उपभोक्ताओं को बांटे जाने वाले अनाज के लिए अब कार्ड धारकों को कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा। कोरोना काल से ही यह सेवा 81.3 करोड़ लोगों को मुफ्त में मिल रही है।

अब सभी को नहीं मिलेगा फ्री राशन
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत बिना राशन कार्ड वाले लोगों को भी फ्री राशन दिया गया था। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अब गरीब राशन कार्ड धारकों को ही मुफ्त में गेहूं-चावल दिया जाएगा। नए नियमों के अनुसार, अब सभी लोग फ्री के राशन का फायदा नहीं उठा पाएंगे।

सरकार ने नए साल पर बदले नियम
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गेहूं, चावल और मोटा अनाज 1 रुपए से 3 रुपए प्रति किलो की दर से दिया जाता है। केंद्र सरकार ने हाल ही में कहा कि नए साल से यह राशि भी उपभोक्ताओं से नहीं वसूली जाएगी। पिछले तीन सालों में इस योजना के 7 चरण पूरे हो चुके हैं। सबसे पहले मार्च 2020 में पहले चरण में तीन महीने अप्रैल से लेकर जून तक इसे लागू किया गया था।

 

यह भी पढ़ें

मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, दिसंबर 2023 तक मिलेगा फ्री राशन, जान लें ये 4 जरूरी नियम

अप्रैल 2022 में शुरू की थी योजना
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अप्रैल 2020 में शुरू किया था। कोरोना वायरस और लॉकडाउन लागू होने के बाद यह स्कीम शुरू की गई थी। यह स्कीम खत्म करने की बात चल रही थी, लेकिन कैबिनेट ने फिलहाल जारी रखने का फैसला किया है। अब इस योजना को खाद्य सुरक्षा योजना के साथ मर्ज कर दिया गया है। इसके तहत मुफ्त राशन देने पर करीब दो लाख करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस लागत का पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन कर रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / National News / गरीब कल्‍याण योजना में बदलाव: अब सबको नहीं मिलेगा मुफ्त अनाज, जानिए नए नियम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.