राष्ट्रीय

NIA की छापेमारी के खिलाफ कई राज्यों में विरोध-प्रदर्शन, दिल्ली से PFI प्रमुख परवेज अहमद भी गिरफ्तार

NIA raid at PFI Office: टेरर फंडिंग के मामले में मामले में आज राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी बड़ी कार्रवाई कर रही है। एनआईए की टीम पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 100 से अधिक दफ्तरों पर छापेमारी कर रही है। एनआईए ने पीएफआई के 100 से अधिक सदस्यों को गिरफ्तार किया है। अब इसके खिलाफ देश के कई राज्यों में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए हैं।

Sep 22, 2022 / 10:14 am

Prabhanshu Ranjan

PFI workers protest against NIA raid at the PFI office

NIA raid at PFI Office: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के दफ्तरों पर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ( NIA) की छापेमारी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। दक्षिण के कई राज्यों में पीएफआई के वर्कस सड़कों पर उतर आए हैं। ये लोग पीएफआई पर की गई एनआईए की छापेमारी और पीएफआई के सदस्यों की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं।

एक समाचार एजेंसी के मुताबिक तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पीएफआई के दर्जनों कार्यकर्ता सड़कों पर बैठकर एनआईए की दबिश का विरोध जता रहे हैं। मंगलुरु में भी एनआईए की छापेमारी के विरोध में PFI और SDPI कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन हो रहा है। इस बीच दिल्ली से पीएफआई के प्रमुख परवेज अहमद को भी एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है। हैदराबाद में पीएफआई के दफ्तर को सील कर दिया गया है। इधर पीएफआई पर एनआईए की छापेमारी के बाद दिल्ली स्थित एनआईए दफ्तर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। 

https://twitter.com/ANI/status/1572799397754073088?ref_src=twsrc%5Etfw


मालूम हो कि एनआईए की ये छापेमारी टेरर फंडिंग के मामले में मामले में हो रही है। एनआईए की टीम एक साथ कई राज्यों में स्थित पीएफआई के दफ्तरों पर छापेमारी कर रही है। इस दौरान दफ्तरों से मिलने वाले संदिग्ध सामानों को जब्त भी किया जा रहा है। साथ ही पीएफआई के कई सदस्यों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अकेले केरल में पीएफआई के 50 से अधिक दफ्तरों पर एनआईए की छापेमारी हो रही है।

https://twitter.com/hashtag/NationalInvestigationAgency?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


बताया जा रहा है कि एनआईए के साथ इस छापेमारी में ईडी की एक टीम भी मौजूद है। केरल के अलावा एनआईए की छापेमारी तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दिल्ली, यूपी, एमपी, महाराष्ट्र, असम, राजस्थान सहित अन्य राज्यों में भी छापेमारी कर रही है। थोड़ी देर पहले एनआईए की टीम बिहार के पूर्णिया जिले में स्थित पीएफआई के दफ्तर भी पहुंची।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केरल के मंजेरी में PFI के चेयरमैन ओएमए सलाम के रेड देर रात शुरू हुई और अब तक जारी हैं। छापेमारी की खबर मिलते ही पीएफआई के कार्यकर्ता इसके खिलाफ प्रदर्शन भी कर रहे हैं। छापेमारी के दौरान कई डिजिटल उपकरण, दस्तावेज और नकदी बरामद हुई। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। अभी तक पीएफआई के 100 से अधिक सदस्यों को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी सामने आई है।

यह भी पढ़ें – टेरर फंडिंग को लेकर NIA ने 10 राज्यों में की छापेमारी, PFI के 100 से अधिक सदस्य गिरफ्तार

Hindi News / National News / NIA की छापेमारी के खिलाफ कई राज्यों में विरोध-प्रदर्शन, दिल्ली से PFI प्रमुख परवेज अहमद भी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.