एक समाचार एजेंसी के मुताबिक तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पीएफआई के दर्जनों कार्यकर्ता सड़कों पर बैठकर एनआईए की दबिश का विरोध जता रहे हैं। मंगलुरु में भी एनआईए की छापेमारी के विरोध में PFI और SDPI कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन हो रहा है। इस बीच दिल्ली से पीएफआई के प्रमुख परवेज अहमद को भी एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है। हैदराबाद में पीएफआई के दफ्तर को सील कर दिया गया है। इधर पीएफआई पर एनआईए की छापेमारी के बाद दिल्ली स्थित एनआईए दफ्तर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
मालूम हो कि एनआईए की ये छापेमारी टेरर फंडिंग के मामले में मामले में हो रही है। एनआईए की टीम एक साथ कई राज्यों में स्थित पीएफआई के दफ्तरों पर छापेमारी कर रही है। इस दौरान दफ्तरों से मिलने वाले संदिग्ध सामानों को जब्त भी किया जा रहा है। साथ ही पीएफआई के कई सदस्यों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अकेले केरल में पीएफआई के 50 से अधिक दफ्तरों पर एनआईए की छापेमारी हो रही है।
बताया जा रहा है कि एनआईए के साथ इस छापेमारी में ईडी की एक टीम भी मौजूद है। केरल के अलावा एनआईए की छापेमारी तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दिल्ली, यूपी, एमपी, महाराष्ट्र, असम, राजस्थान सहित अन्य राज्यों में भी छापेमारी कर रही है। थोड़ी देर पहले एनआईए की टीम बिहार के पूर्णिया जिले में स्थित पीएफआई के दफ्तर भी पहुंची।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केरल के मंजेरी में PFI के चेयरमैन ओएमए सलाम के रेड देर रात शुरू हुई और अब तक जारी हैं। छापेमारी की खबर मिलते ही पीएफआई के कार्यकर्ता इसके खिलाफ प्रदर्शन भी कर रहे हैं। छापेमारी के दौरान कई डिजिटल उपकरण, दस्तावेज और नकदी बरामद हुई। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। अभी तक पीएफआई के 100 से अधिक सदस्यों को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी सामने आई है।