महाराष्ट्र-झारखंड में सस्ता तो यहां मंहगा हुआ पेट्रोल
बुधवार को तेल के नए दाम जारी होने के बाद महाराष्ट्र में पेट्रोल 34 पैसे और डीजल 33 पैसे सस्ता हो गया है। झारखण्ड में भी पेट्रोल और डीजल 28 पैसे सस्ता हुआ है। इनके अलावा केरल, गोवा और असम में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में गिरावट हुई है। वहीं, गुजरात में पेट्रोल और डीजल 78 पैसे महंगा हुआ है। छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 60 और डीजल 59 पैसे महंगा हो गया है। वहीं, मध्य प्रदेश राजस्थान, बिहार और पश्चिम बंगाल में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
जयपुर से भोपाल तक क्या हैं रेट
जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये लीटर है तो डीजल की कीमत 93.72 रुपये।हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।