देश की प्रमुख तेल कंपनियों ने रविवार सुबह पेट्रोल और डीजल के खुदरा रेट बदलाव कर दिया हैं। देश के प्रमख शहरों जयपुर, लखनऊ, पटना, चेन्नई, कोलकाता सभी प्रमुख शहरों में आज तेल की कीमतों में बदलाव हुआ है। हालांकि, दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस बीच ग्लोबल मार्केट में क्रूड की कीमतों में भी मामूली गिरावट दिखी है।
जयपुर में पेट्रोल के भाव स्थिर
IOCL के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में आज भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है। इसके अलावा जयपुर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 108.48 प्रति लीटर है। वहीं, डीजल 93.72 पर टिका है। इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। बता दें कि इन तीनों प्रमुख शहरों में शुक्रवार के बाद कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।
यूपी में महंगा तो बिहार में सस्ता हुआ पेट्रोल
बता दें कि गाजियाबाद में पेट्रोल 14 पैसे महंगा होकर 96.58 रुपये लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 13 पैसे चढ़कर 89.75 रुपये लीटर पर है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 20 पैसे सस्ता हो गया और 107.54 रुपये लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 19 पैसे गिरकर 94.32 रुपये लीटर हो गया है। हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल 1 पैसे महंगा हुआ और 96.97 रुपये लीटर हो गया है, डीजल भी 1 पैसे बढ़त के साथ 89.84 रुपये लीटर बिक रहा।
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
हर रोज सुबह 6 बजे तय होते हैं रेट
सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होता है। सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
SMS से ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
बता दें कि राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से वैट (VAT) लगाती हैं, इसलिए अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं। आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। इसके बाद आपके शहर के पेट्रोल-डीजल की कीमत आपको पता चल जाएगा।