scriptयूपी-बिहार में एक साथ इतना सस्ता हो गया पेट्रोल-डीजल, राजस्थान वालों के लिए भी खुशखबरी, जानें अपने शहर का रेट | Petrol and diesel became so cheap in UPBihar good news for rajasthan know your city rate | Patrika News
राष्ट्रीय

यूपी-बिहार में एक साथ इतना सस्ता हो गया पेट्रोल-डीजल, राजस्थान वालों के लिए भी खुशखबरी, जानें अपने शहर का रेट

Today Petrol Diesel Prices: सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से तेल के नए दाम जारी करने के बाद कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है।

Jan 29, 2024 / 08:50 am

Prashant Tiwari

 Petrol and diesel became so cheap in UPBihar good news for rajasthan know your city rate

 

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड का दाम भले ही 84 डॉलर के भाव को भी पार कर गया है। लेकिन जब सोमवार को राष्ट्रीय तेल कंपनियों ने नए रेट जारी किए तो लोगों के लिए राहत भरा दिन रहा। पेट्रोल-डीजल के रेट में बदलाव के बाद यूपी-बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम में नरमी देखी गई है। वहीं, राजस्थान समेत देेश के महानगरों में ईंधन के दाम में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। देश में विकसीत देशों के तर्ज पर जून 2017 के बाद से हर रोज तेल के दाम में बदलाव किया जाता है। इससे पहले ये बदलाव हर 15 दिन पर किया जाता था।

 

यपूी-बिहार में इतना सस्ता हो गया ईंधन

सरकारी तेल कंपनियों की तरफ से तेल के नए दाम जारी करने के बाद नोएडा में पेट्रोल 17 पैसे सस्‍ता होकर 96.59 रुपये लीटर बिक रहा है तो डीजल 17 पैसे गिरकर 89.76 रुपये लीटर हो गया है। पटना में पेट्रोल आज 11 पैसे गिरकर 107.48 रुपये लीटर बिक रहा है। यहां डीजल भी 10 पैसे गिरकर 94.26 रुपये लीटर हो गया है। हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में आज पेट्रोल 29 पैसे महंगा हुआ और 97.10 रुपये लीटर बिक रहा, जबकि डीजल 27 पैसे महंगा होकर 89.96 रुपये लीटर हो गया है। वहीं, राजस्थान में आज भी किसी भी तरह का बदलाव देखने के लिए नहीं मिला है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का दाम

शहरपेट्रोलडीजल
दिल्ली96.7289.62
मुंबई106.3194.27
चेन्नई102.6394.24
कोलकाता106.0392.76
नोएडा96.5989.76
पटना107.4894.26
गुरुग्राम97.1089.96
जयपुर108.4893.72
अहमदाबाद96.4292.17
भोपाल108.6593.9
petrol_pump.jpg

घर बैठे ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम

आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Hindi News / National News / यूपी-बिहार में एक साथ इतना सस्ता हो गया पेट्रोल-डीजल, राजस्थान वालों के लिए भी खुशखबरी, जानें अपने शहर का रेट

ट्रेंडिंग वीडियो