‘जनता का पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर भरोसा कायम’
जीतन राम मांझी ने कहा कि प्रदेश की जनता का भरोसा पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर कायम है। विपक्ष के भ्रामक प्रचार को जनता ने खारिज कर दिया है। लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने जनता को गुमराह करने का काम किया लेकिन इस बार जनता ने उनकी नकारात्मक राजनीति को नकार दिया है। हम और हमारा गठबंधन आरक्षण और संविधान के समर्थन में है। इसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं किया जा सकता।
‘कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का जताया आभार’
इससे पहले बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार बबलू ने भी कहा था कि यह सफलता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार की नीतियों में जनता के भरोसे का परिणाम है। इस जीत के लिए हम कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार व्यक्त करते है। यह जीत जनता की उम्मीदों को पूरा करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। जिस तरह से पीएम मोदी देश और तमाम राज्यों को आगे बढ़ाने में लगे हैं, उसका उदाहरण महाराष्ट्र की यह जीत है। मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता और उनकी नीतियों को जनता ने मान्यता दी है।
NDA ने दर्ज की जीत
बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए ने शनिवार को चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए हुए उपचुनाव में शानदार जीत हासिल की। उसने इमामगंज सीट बरकरार रखी। वहीं तरारी, रामगढ़ और बेलागंज सीटें ‘इंडिया’ ब्लॉक से छीन ली।