भगवान राम की नगरी अयोध्या में बन रहे उनके भव्य राम मंदिर का 22 जनवरी को उद्घाटन होने जा रहा है। ऐसे में बहुत सारे लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि राम मंदिर बनाने के लिए सबसे ज्यादा किस राज्य के लोगों ने चंदा दिया है। अगर आप के मन में भी ऐसे सवाल आ रहे है तो आपको इस आर्टिकल में आपके सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा। इसके साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे की अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए अब तक कितना चंदा मिला है और किसने अभी तक सबसे अधिक दान दिया है।
यूपी नहीं, इस राज्य के लोगों ने दिया सबसे ज्यादा चंदा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए सबसे ज्यादा चंदा उत्तर प्रदेश के नहीं गुजरात के लोगों ने दिया है। राम भक्तों के दान से अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर निर्माणाधीन है और पहला तल बिल्कुल पूरी तरह बनकर तैयार है, जिसमें रामलला की मूर्ति स्थापित की जाएगी।
इन्होंने ने दिया सबसे ज्यादा चंदा
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, राम मंदिर के लिए सबसे अधिक दान देने वालों की फेहरिस्त में सबसे ऊपर नाम मोरारी बापू का है। गुजरात से आने वाले मोरारी बापू ने राम मंदिर के लिए 11.3 करोड़ रुपये का दान दिया है। मोरारी बापू का जन्म न केवल गुजरात के भावनगर में हुआ है, बल्कि आज भी वह वहीं अपने परिवार के साथ रहते हैं। इसके अलावा, अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन के उनके अनुयायियों ने भी सामूहिक रूप से अलग से 8 करोड़ रुपये का चंदा दिया है।
मोरारी बापू के बाद आता है इनका नंबर
अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर को दान देने वाले में गुजरात के ही एक कारोबारी हैं, जिन्होने मोरारी बापू के बाद सबसे अधिक का चंदा दिया है। जी हां, राम मंदिर निर्माण के लिए गुजरात के हीरा कारोबारी गोविंदभाई ढोलकिया ने 11 करोड़ रुपये का दान दिया है। धन संचय अभियान के तहत राम मंदिर के निर्माण के लिए उन्होंने ट्रस्ट को 11 करोड़ रुपए का चेक सौंपा था।
गोविंदभाई ढोलकिया डायमंड कंपनी श्रीरामकृष्णा एक्सपोर्ट्स के मालिक हैं। बता दें कि गोविंदभाई हर साल साल दिवाली के दौरान सूर्खियों में रहते हैं, क्योंकि वो अपने सैकड़ों कर्मचारियों और उनके परिवार वालों को बड़े-बड़े और कीमती गिफ्ट देते हैं। कहा जाता है कि सूरत के हीरा व्यापारी गोविंदभाई ढोलकिया सालों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे हैं।
चंदे की रकम से बन रहा भव्य राम मंदिर
आपको जानकर हैरानी होगी कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का मंदिर चंदे की रकम से बन रहा है। राम मंदिर निर्माण के लिए आम लोगों के द्वारा दिया गया चंदा निर्माण कार्य में लगाया जा रहा है। वहीं, उसके अलावा अयोध्या में हो रहे निर्माण कार्य के लिए केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार पैसा दे रही है। बता दें कि 22 जनवरी को पीएम मोदी की मौजूदगी में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी।
अब तक कितना मिला चंदा?
राम मंदिर के ट्रस्टी और निर्माण कार्य बोर्ड के सदस्य चंपत राय ने बताया कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए अब तक 5500 करोड़ से अधिक का दान मिल चुका है और चंदा अब भी मिल रहा है। वहीं राम मंदिर के लिए दान करने वालों में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर आम जनमानस शामिल है।