क्या बोली गीता कोड़ा?
इस बीच, जगन्नाथपुर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार गीता कोड़ा ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में भी लोग भाजपा के प्रति अपना विश्वास व्यक्त कर रहे हैं। कोड़ा ने कहा, “हमने वोट दिया है। इस बार ग्रामीण इलाकों में भी लोगों ने भाजपा के प्रति अपनी आस्था जताई है। जनता झामुमो-कांग्रेस-राजद की भ्रष्ट सरकार को जवाबदेह बनाएगी। उन्होंने पिछले पांच सालों में कुछ नहीं किया। खदानें भी बंद हो गई हैं। नई सरकार बनने के बाद हमारी प्राथमिकता यहां मौजूद बंद पड़ी खदानों को खोलना और लोगों के लिए रोजगार पैदा करना होगा।”
पहले चरण में इतने मतदान हुए
भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए का लक्ष्य झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन को सत्ता से बेदखल करना है, जिसमें सीएम हेमंत सोरेन, पूर्व सीएम चंपई सोरेन, झामुमो नेता महुआ माजी और कांग्रेस नेता अजय कुमार जैसे प्रमुख उम्मीदवार मैदान में हैं। इससे पहले आज, भारत के चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, पहले चरण के मतदान में दोपहर 1 बजे तक झारखंड में 46.25 प्रतिशत मतदान हुआ।