सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस ने जारी किया बयान
भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाले सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस ने एक बयान जारी किया है। इसमें पेंशनर्स से कहा कि उनको पता चला है कि फ्रॉडस्टर खुद को सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस, भीकाजी कामा प्लेस, नई दिल्ली का अधिकारी बताकर पेंशनधारकों से संपर्क करते हैं। ये लोग पेंशनर्स को व्हॉट्सएप (WhatsApp), ईमेल (Email), एसएमएस (SMS) के जरिए फॉर्म भेजते है और उसे भरने के लिए कहते हैं। इसके साथ ही धमकी भी देते है कि अगर वे इस फॉर्म को नहीं भरेंगे तो अगले महीने से पेंशन बंद हो जाएगी। यह भी पढ़ें
Wedding Card: शख्स ने छपवाया ऐसा शादी का कार्ड, हंसते हंसते हो जाएंगे लोटपोट, Video हो रहा जबरदस्त वायरल
तो अगले महीने से बंद हो जाएगी पेंशन
सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस ने पेंशनर्स को सतर्क रहने के लिए कहा है। सीपीएओ ने पेंशनर्स को किसी भी प्रकार के फ्रॉड के झांसे में नही आने की सलाह दी है। इस प्रकार से आप स्कैम का शिकार होने से बच सकते है। सीपीएओ पेंशन पाने वाले पेंशनर्स या फैमिली पेंशन पाने वाले को नसीहत देते हुए कहा कि किसी को भी अपना पीपीओ नंबर (PPO NUmber), डेट ऑफ बर्थ (Date Of Birth) और बैंक अकाउंट डिटेल्स (Bank Accounts Details) शेयर नहीं करें। यह भी पढ़ें