scriptPension Update: ‘अगले महीने से बंद हो जाएगी पेंशन’, सरकार ने पेंशनर्स को चेताया, जारी किया ये नया अपडेट | Pension Update: pension will stop from next month government warns pensioners | Patrika News
राष्ट्रीय

Pension Update: ‘अगले महीने से बंद हो जाएगी पेंशन’, सरकार ने पेंशनर्स को चेताया, जारी किया ये नया अपडेट

Pension Update: पेंशनर्स ओर फैमिली पेंशन (Pension) पाने वालों के लिए जरूरी खबर है। केंद्र सरकार ने इसके बारे में एक नया अपडेट जारी किया है।

नई दिल्लीSep 02, 2024 / 08:37 am

Shaitan Prajapat

Pension Update: पेंशनर्स ओर फैमिली पेंशन (Pension) पाने वालों के लिए जरूरी खबर है। केंद्र सरकार ने इसके बारे में एक नया अपडेट जारी किया है। यदि आप और आपके परिवार में किसी को पेंशन (Pensioners) मिली है तो सावधान हो जाएं। पिछले कुछ दिनों लोगों कई प्रकार की फोन कॉल आ रही है और उनसे पीपीओ नंबर, जन्मतिथि और बैंक अकाउंट की जानकारी मांगी जा रही है। आपके पास भी इस प्रकार का कोई फोन आता है, तो इनके झांसे में ना आए। फ्रॉड करने वाले आपकी मेहनत की कमाई का चंद सैकंड में उड़ा सकते है। एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फ्रॉड करने वाले बुजुर्ग और पेंशनर्स को अपना निशाना बना रहे हैं।

सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस ने जारी किया बयान

भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाले सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस ने एक बयान जारी किया है। इसमें पेंशनर्स से कहा कि उनको पता चला है कि फ्रॉडस्टर खुद को सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस, भीकाजी कामा प्लेस, नई दिल्ली का अधिकारी बताकर पेंशनधारकों से संपर्क करते हैं। ये लोग पेंशनर्स को व्हॉट्सएप (WhatsApp), ईमेल (Email), एसएमएस (SMS) के जरिए फॉर्म भेजते है और उसे भरने के लिए कहते हैं। इसके साथ ही धमकी भी देते है कि अगर वे इस फॉर्म को नहीं भरेंगे तो अगले महीने से पेंशन बंद हो जाएगी।
यह भी पढ़ें

Wedding Card: शख्स ने छपवाया ऐसा शादी का कार्ड, हंसते हंसते हो जाएंगे लोटपोट, Video हो रहा जबरदस्त वायरल


तो अगले महीने से बंद हो जाएगी पेंशन

सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस ने पेंशनर्स को सतर्क रहने के लिए कहा है। सीपीएओ ने पेंशनर्स को किसी भी प्रकार के फ्रॉड के झांसे में नही आने की सलाह दी है। इस प्रकार से आप स्कैम का शिकार होने से बच सकते है। सीपीएओ पेंशन पाने वाले पेंशनर्स या फैमिली पेंशन पाने वाले को नसीहत देते हुए कहा कि किसी को भी अपना पीपीओ नंबर (PPO NUmber), डेट ऑफ बर्थ (Date Of Birth) और बैंक अकाउंट डिटेल्स (Bank Accounts Details) शेयर नहीं करें।
Pension Update
यह भी पढ़ें

Satta Bazar: जम्मू कश्मीर की राजनीतिक चाल, BJP काटेगी बवाल या फिर NC और Congress का होगा इकबाल, जानिए PDP को मिलेगी कितनी सीट?

किसी से शेयर ना करें ये डिटेल्स

सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस ने सभी पेंशनर्स से अपील की है कि ऐसे स्कैम का शिकार होने से बचें और सावधान रहे। उन्होंने कहा कि फोन कॉल या व्हॉट्सएप, ईमेल और एसएमएस पर मांगी कई महत्वपूर्ण जानकारी जैसे— अपना पीपीओ नंबर, जन्म की तारीख और बैंक अकाउंट का डिटेल्स किसी को नहीं देना है। सीपीएओ ने सभी सीपीपीसी से कहा है कि वह सभी पेंशनर्स से सतर्क रहने के लिए कहें।

Hindi News / National News / Pension Update: ‘अगले महीने से बंद हो जाएगी पेंशन’, सरकार ने पेंशनर्स को चेताया, जारी किया ये नया अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो