राष्ट्रीय

NC और CPI(M) कार्यकर्ताओं पर पीडीपी नेता Iltija Mufti ने लगाया गुंडागर्दी करने का आरोप

Iltija Mufti: PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती ने NC और CPI(M) के कार्यकर्ताओं पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि NC कार्यकर्ता PDP की महिला कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे है।

श्रीनगरOct 11, 2024 / 03:08 pm

Ashib Khan

Iltija Mufti

Iltija Mufti: पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती (Iltija Mufti) ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और सीपीआई(एम) पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है। वहीं पीडीपी नेता ने एनसी को उसकी जीत और उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) को विधायक दल के नेता के रूप में चुने जाने पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने सवाल किया कि क्या भारी बहुमत गुंडागर्दी और संपत्तियों को नष्ट करने के लिए था?

विधायक पर लगाए आरोप

पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि मेरे कुछ कार्यकर्ताओं के दांत तोड़े गए है, नए विधायक ये सब कर रहे हैं। तो मुझे तो डर लग रहा है कि पांच साल में वो क्या गुंडागर्दी करेंगे। बहुत अफसोस की बात है जब इतने सालों बाद एनसी बहुमत से आई, वह वही कर रही है जो 40 साल पहले करती थी। 

‘मैं चुनाव हारी हूं, मैं मैदान नहीं छोडूंगी’

पीडीपी नेता ने कहा कि मैं उनको बताना चाहती हूं कि मैं इलेक्शन हारी हूं, मैं मैदान नहीं छोडूंगी। आपका जो गुंडागर्दी का कल्चर है इसे मैं अनुमति नहीं दूंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि एनसी कार्यकर्ता पीडीपी की महिला कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे है और उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। बेतूकी बातें कर रहे है। मैं एनसी के कार्यकर्ताओं को चेतावनी देती हूं कि वे गुंडागर्दी बंद करें, चाहे वो कुलगाम में हो जहां जमात के कार्यकर्ताओं की पिटाई की जा रही है। घर के शीशे तोड़े जा रहे है। सीपीआई(एम) और एनसी के वर्कर कर रहे हैं। 
यह भी पढ़ें

‘हमें हिंदुओं को एकजुट करने की जरूरत है’, जानें Giriraj Singh ने ऐसा क्यों कहा

Hindi News / National News / NC और CPI(M) कार्यकर्ताओं पर पीडीपी नेता Iltija Mufti ने लगाया गुंडागर्दी करने का आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.