विधायक पर लगाए आरोप
पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि मेरे कुछ कार्यकर्ताओं के दांत तोड़े गए है, नए विधायक ये सब कर रहे हैं। तो मुझे तो डर लग रहा है कि पांच साल में वो क्या गुंडागर्दी करेंगे। बहुत अफसोस की बात है जब इतने सालों बाद एनसी बहुमत से आई, वह वही कर रही है जो 40 साल पहले करती थी।
‘मैं चुनाव हारी हूं, मैं मैदान नहीं छोडूंगी’
पीडीपी नेता ने कहा कि मैं उनको बताना चाहती हूं कि मैं इलेक्शन हारी हूं, मैं मैदान नहीं छोडूंगी। आपका जो गुंडागर्दी का कल्चर है इसे मैं अनुमति नहीं दूंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि एनसी कार्यकर्ता पीडीपी की महिला कार्यकर्ताओं को परेशान कर रहे है और उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। बेतूकी बातें कर रहे है। मैं एनसी के कार्यकर्ताओं को चेतावनी देती हूं कि वे गुंडागर्दी बंद करें, चाहे वो कुलगाम में हो जहां जमात के कार्यकर्ताओं की पिटाई की जा रही है। घर के शीशे तोड़े जा रहे है। सीपीआई(एम) और एनसी के वर्कर कर रहे हैं।