ये बैंक करेंगे पेटीएम की मदद
NPCI ने बयान जारी कर कहा कि एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और यस बैंक (Yes Bank) पेटीएम (Paytm) के लिए भुगतान प्रणाली प्रदाता (PSP) की तरह काम करेंगे। यस बैंक पेटीएम के मौजूदा और नए UPI व्यापारियों/दुकानदारों के लिए व्यापारी अधिग्रहण बैंक की तरह भी काम करेगा। यूजर्स और दुकानदारों के लिए बिना किसी बाधा के UPI लेनदेन और ऑटोपे सेवा जारी रखने के लिए Paytm हैंडल यस बैंक पर रीडायरेक्ट करेगा।
पेटीएम देश का तीसरा सबसे बड़ा UPI ऐप है
पेटीएम UPI भुगतान के हिसाब से देश का तीसरा सबसे बड़ा ऐप है। फोनपे और गूगल पे शीर्ष 2 UPI ऐप हैं फरवरी में पेटीएम ऐप के जरिए 1.65 लाख करोड़ रुपये के कुल 1.41 अरब लेनदेन हुए। इससे पहले जनवरी में 1.93 लाख करोड़ रुपये के 1.57 अरब लेनदेन हुए थे। UPI भारत में ही विकसित एक ऐसी भुगतान प्रणाली है, जो ग्राहकों को तुरंत किसी भी बैंक में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देती है।