केंद्र की सत्ता पर काबीज भारतीय जनता पार्टी ने इस बार के लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा दिया है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट सत्र के दौरान संसद में धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान भाजपा को 370 और एनडीए को 400 से ज्यादा सीटें मिलने का दावा किया था। ऐसे में पार्टी इस बात को सच बनाने के लिए जोर शोर से तैयारी में जुटी हुई है। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा बंगाल के आसनसोल सीट से भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह को उतार सकती है। बता दे कि फिलहाल इस सीट पर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूक कांग्रेस का कब्जा है और कभी भाजपा के दिग्गज रहे शत्रुघ्न सिन्हा सांसद है।
दो बिहारी हो सकते हैं आमने सामने
आगामी लोकसभा चुनाव में अगर भाजपा आसनसोल से अगर पवन सिंह को अपना उम्मीदवार बनाती है तो इस सीट पर दो बिहारियों के बीच जंग होगी। वहां फिलहाल तृणमूल कांग्रेस से सिने अभिनेता रहे शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं। 2019 के चुनावों में यहां से बाबुल सुप्रियो की भाजपा कैंडिडेट के रूप में जीत हुई थी। बाद में उन्होंने बीजेपी छोड़ दी थी और 2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था और जीतकर ममता सरकार में मंत्री बने।
इसके बाद 2022 में आसनसोल लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने शत्रुघ्न सिन्हा को उम्मीदवार बनाया, जहां से जीतकर वह फिर से संसद पहुंचने में कामयाब रहे। उन्होंने तब बीजेपी के अग्निमित्र पॉल को करीब तीन लाख वोटों के मार्जिन से हराया था। अब उनके खिलाफ भाजपा भोजपुरी स्टार को उतारने की तैयारी में है।
बिहार से सटा हुआ है बंगाल का आसनसोल
अगर हम आसनसोल की भौगोलिक स्थिती देखे तो वह बिहार से सटा हुआ है। ऐसे में आसनसोल में अच्छी संख्या में बिहारी मतदाता भी हैं। वहीं, भोजपुरी स्टार पवन सिंह का बिहार समेत बंगाल के कुछ हिस्सों में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। ऐसे में पार्टी उन्हें आसनसोल से उतारकर टीएमसी को कड़ा मुकाबला देना चाहती है। बता दें कि पवन सिंह का जन्म भोजपुर (आरा) जिले के जोकहरी में हुआ है। उन्होंने देवरा बड़ा सतावेला, भोजपुरिया राजा जैसी प्रमुख भोजपुरी फिल्मों में अभिनय किया है। उनका लॉलीपॉप एल्बम युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय है।
पीएम मोदी ने रात 4 बजे तक की बैठक
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी केंद्र की सत्ताधारी भाजपा ने बीती रात करीब सुबह चार बजे तक उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया। माना जा रहा है कि पार्टी ने इस दौरान करीब 100 लोगों के नाम फाइनल कर दिए हैं। माना ये भी जा रहा है कि भाजपा के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट एक-दो दिनों में जारी हो सकती है। बता दें कि इस बैठक में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहें।