राष्ट्रीय

Patrika Interview : इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए वसूली… छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक्सक्लूसिव बातचीत में किए कई खुलासे

Patrika Interview : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चुनाव की तैयारियों को लेकर पत्रिका के अब्दुल सलाम ने भूपेश बघेल से खास बातचीत की।

Mar 19, 2024 / 10:07 am

Shaitan Prajapat

Patrika Interview : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस बार राजनांदगांव लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यह पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का विधानसभा क्षेत्र भी है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पत्रिका के अब्दुल सलाम ने भूपेश बघेल से खास बातचीत की। इस दौरान हुई बातचीत के प्रमुख अंश…


– इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर देशभर में हंगामा मचा हुआ है, कांग्रेस का क्या स्टैंड है?

इलेक्टोरल बॉन्ड का सच बाहर आने से राजनीति में भूचाल आ गया है। कहा जा रहा था, न तो खाऊंगा और न खाने दूंगा। इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से पैसा खाया जा रहा था। अब साफ हो गया है कि डरा और धमका कर धन की वसूली का काम हो रहा था।

– महतारी वंदन योजना का लाभ क्या भाजपा को मिलेगा?

प्रदेश में 1 करोड़ महिलाओं को इसका लाभ मिलना था, पर 30 लाख से अधिक महिलाएं अब भी योजना के लाभ से दूर हैं। इस वजह से राज्य सरकार से महिलाएं नाराज हैं। इसका फायदा कांग्रेस को मिलना तय है।

– विधानसभा चुनाव में लोगों ने भाजपा को चुना, अब कांग्रेस को क्यों चुनेगी?

छत्तीसगढ़ की जनता पिछली सरकार के कामकाज को याद कर रही है। धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 31 सौ रुपए कांग्रेस सरकार ने ईमानदारी से लागू किया था।

– कांग्रेस किन मुद्दों को लेकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी?

केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर गरीब वर्ग की महिलाओं को साल में 1 लाख रुपए दिया जाएगा। किसानों को स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट के मुताबिक उपज की कीमत मिलेगी। शिक्षित बेरोजगारों को राहत दी जाएगी।

– भारत जोड़ो न्याय यात्रा की भीड़ क्या वोट में तब्दील होगी?

निश्चित रूप से। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूरे देश को जोड़ने का काम किया है।

– छत्तीसगढ़ में सरकार किस तरह से काम कर रही है?

छत्तीसगढ़ में सरकार कौन चला रहा है, यही पता नहीं चल रहा है। हसदेव में पेड़ कट गए, न तो मुख्यमंत्री को पता और न वन मंत्री को। सरकार बनी और जोड़-तोड़ शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2024: PM मोदी के खिलाफ TMC पहुंची चुनाव आयोग, आचार संहिता के उल्लंघन की दर्ज कराई शिकायत



यह भी पढ़ें

Lok Sabha Elections 2024 : कर्नाटक में राष्ट्रवाद, जातीय समीकरण और गारंटी कार्यक्रमों को तरजीह, सूखे से त्रस्त किसानों के हालात पर चर्चा नहीं

Hindi News / National News / Patrika Interview : इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए वसूली… छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने एक्सक्लूसिव बातचीत में किए कई खुलासे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.