राष्ट्रीय

Patanjali’s Apology in Supreme Court: भ्रामक विज्ञापन मामले में पतंजलि ने माफी मांगी, सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव को कोर्ट में पेश होने का दिया था आदेश

Patanjali Ayurved’s Misleading Ads Case: पतंजलि के भ्रामक विज्ञापनों पर अवमानना नोटिस का जवाब नहीं देने पर सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद को बुधवार को कड़ी फटकार लगाई थी और योग गुरू रामदेव प्रबंध निदेशक बालकृष्ण को कोर्ट में व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होने का आदेश दिया था।

Mar 21, 2024 / 11:52 am

स्वतंत्र मिश्र

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पतंजलि आयुर्वेद को कड़ी फटकार लगाई थी। अगले ही दिन पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक और योग गुरु रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण ने अपने उत्पादों और उनकी औषधीय प्रभावकारिता के बारे में कंपनी के भ्रामक दावों के लिए सुप्रीम कोर्ट से माफी मांग ली। हलफनामा कल दायर किया गया था जिसके एक दिन बाद अदालत ने भ्रामक विज्ञापनों पर अवमानना नोटिस का जवाब नहीं देने के लिए पतंजलि आयुर्वेद को कड़ी फटकार लगाई थी। जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की बेंच ने बालकृष्ण और रामदेव को 2 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने को कहा था। अदालत में दायर एक हलफनामे में बालकृष्ण ने कहा है कि वह नियम और कानून का सबसे अधिक सम्मान करते हैं। उन्होंने “बिना शर्त माफ़ी” मांगते हुए कहा कि कंपनी “सुनिश्चित करेगी कि भविष्य में ऐसे विज्ञापन जारी न किए जाएं।”

बालकृष्ण ने कोर्ट में बिना शर्त मांगी माफी

बालकृष्ण ने स्पष्ट किया कि कंपनी का इरादा केवल इस देश के नागरिकों को पतंजलि के उत्पादों का उपभोग करके स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करना है जिसमें आयुर्वेदिक अनुसंधान द्वारा पूरक और समर्थित पुराने साहित्य और सामग्रियों के उपयोग के माध्यम से जीवनशैली संबंधी बीमारियों के लिए शामिल हैं।

‘अब पतंजलि के पास नैदानिक अनुसंधान और वैज्ञानिक डेटा मौजूद’

बालकृष्ण ने यह भी कहा कि औषधि और जादुई उपचार (आपत्तिजनक विज्ञापन) अधिनियम के प्रावधान, जो जादुई इलाज के दावों के विज्ञापनों पर रोक लगाते हैं, “पुरातन” हैं और कानून में आखिरी बदलाव तब किए गए थे जब “आयुर्वेद अनुसंधान में वैज्ञानिक साक्ष्य की कमी थी।” हलफनामे में कहा गया है कि पतंजलि के पास अब “नैदानिक अनुसंधान के साथ साक्ष्य-आधारित वैज्ञानिक डेटा है। आयुर्वेद में आयोजित जो उक्त अनुसूची में उल्लिखित रोगों के संदर्भ में वैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से हुई प्रगति को प्रदर्शित करेगा।

‘आयुर्वेद और योग पुरातन और पारंपरिक दृष्टिकोण का उपयोग करता है’

बालकृष्ण ने कहा, ‘उसी के प्रकाश में यह विनम्रतापूर्वक प्रस्तुत किया गया है कि अभिसाक्षी की एकमात्र खोज प्रत्येक नागरिक के लिए बेहतर और स्वस्थ जीवन और जीवनशैली से संबंधित चिकित्सा जटिलताओं के लिए समग्र, साक्ष्य आधारित समाधान प्रदान करके देश के स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे पर बोझ को कम करना है। आयुर्वेद और योग के सदियों पुराने पारंपरिक दृष्टिकोण का उपयोग करता है।’

किस मामले में फंस गई पतंजलि आयुर्वेद?

रामदेव और बालकृष्ण द्वारा 2006 में स्थापित पतंजलि आयुर्वेद एक बहुराष्ट्रीय कंपनी समूह है जहां आयुर्वेदिक दवाओं से लेकर सौंदर्य प्रसाधनों से लेकर खाद्य पदार्थ संबंधित ढेर सारे उत्पाद तैयार करते हैं। यह समूह अपने उत्पादों की प्रभावकारिता के बारे में भ्रामक विज्ञापनों को लेकर मुसीबत में फंस गया है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अवमानना कार्यवाही के नोटिस का जवाब देने में विफलता का हवाला देते हुए पतंजलि को कड़ी फटकार लगाई। अदालत ने रामदेव और बालकृष्ण को उसके समक्ष पेश होने का निर्देश दिया। यह भी कहा गया कि पतंजलि आयुर्वेद के विज्ञापन पिछले साल अदालत में दिए गए हलफनामे के अनुरूप थे।

यह भी पढ़ेंPatanjali advertisement: सुप्रीम कोर्ट ने गुरु रामदेव को भेजा समन, कहा- कोर्ट में खुद पेश हों, जानिए क्या है पूरा मामला?

Hindi News / National News / Patanjali’s Apology in Supreme Court: भ्रामक विज्ञापन मामले में पतंजलि ने माफी मांगी, सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव को कोर्ट में पेश होने का दिया था आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.