हाजीपुर सीट से सांसद थे पशुपति पारस
पशुपति पारस ने 2019 में हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीता था। वे वहां से जीतकर संसद पहुंचे थे। इसके बाद जब लोजपा के संस्थापक और भारतीय राजनीति के मौसम वैज्ञानिक कहे जाने वाले रामविलास पासवान का निधन हो गया, तब चाचा पशुपति पारस और भतीजे चिराग पासवान के बीच टकराव शुरू हुआ। पारस पार्टी के सांसदों के साथ चिराग से अलग हो गए। इसके बाद भाजपा ने उन्हें अपनी कैबिनेट में जगह दी।