राष्ट्रीय

पुराने भवन में बिताए पलों को याद कर भावुक हुए PM मोदी, बोले- ‘यादों से भरा हुआ है मन’

Parliament Special Session 2023: पीएम मोदी संसद में बिताए हुए पलों को याद कर भावुक हुए। उन्होंने कहा कि इस सदन से विदाई लेना एक बेहद भावुक पल है, परिवार भी अगर पुराना घर छोड़कर नए घर जाता है तो बहुत सारी यादें उसे कुछ पल के लिए झकझोर देती है।

Sep 18, 2023 / 12:22 pm

Shivam Shukla

Parliament Special Session

parliament special session 023: [typography_font:12pt;” >संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने नए सदस्य के रूप में शपथ ली है। लोकसभा की कार्यवाही प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के साथ शुरू हुई। इस दौरान पीएम मोदी पुराने संसद भवन में बिताए हुए पलों को याद कर भावुक हो गए ।


प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “ देश की 75 वर्षों की संसदीय यात्रा इसका एक बार पुनः स्मरण करने के लिए और नए सदन में जाने से पहले उन प्रेरक पलों को, इतिहास की महत्वपूर्ण घड़ी को स्मरण करते हुए आगे बढ़ने का यह अवसर है। हम सब इस ऐतिहासिक भवन से विदा ले रहे हैं। आज़ादी के पहले यह सदन इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल का स्थान हुआ करता था। आज़ादी के बाद इसे संसद भवन के रूप में पहचान मिली।

यह सही है कि इस इमारत(पुराने संसद भवन) के निर्माण करने का निर्णय विदेश शासकों का था लेकिन यह बात हम न कभी भूल सकते हैं और हम गर्व से कह सकते हैं इस भवन के निर्माण में पसीना मेरे देशवासियों का लगा था, परिश्रम मेरे देशवासियों का लगा था और पैसे भी मेरे देश के लोगों के थे”

जी 20 की सफलता किसी पार्टी या व्यक्ति की नहीं: PM

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, “ G-20 की सफलता देश के 140 करोड़ नागरिकों की सफलता है। यह भारत की सफलता है, किसी व्यक्ति या पार्टी की नहीं, यह हम सभी के लिए जश्न मनाने का विषय है। ”

https://twitter.com/AHindinews/status/1703654784413450246?ref_src=twsrc%5Etfw


इस सदन से विदाई लेना भावुक पल

उन्होंने आगे कहा, “ इस सदन से विदाई लेना एक बेहद भावुक पल है, परिवार भी अगर पुराना घर छोड़कर नए घर जाता है तो बहुत सारी यादें उसे कुछ पल के लिए झकझोर देती है और हम यह सदन को छोड़कर जा रहे हैं तो हमारा मन मस्तिष्क भी उन भावनाओं से भरा हुआ है और अनेक यादों से भरा हुआ है। उत्सव-उमंग, खट्टे-मीठे पल, नोक-झोंक इन यादों के साथ जुड़ा है।”

यह भी पढ़ें

विशेष सत्र से पहले PM मोदी ने दिए कई संकेत, बोले -‘ऐतिहासिक निर्णयों का सत्र’

Hindi News / National News / पुराने भवन में बिताए पलों को याद कर भावुक हुए PM मोदी, बोले- ‘यादों से भरा हुआ है मन’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.