लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं
एसपी के मुताबिक आरोपी ने धमकी दी थी कि पप्पू यादव लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांग लें नहीं तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। जब हमने इस मामले में जांच की तो पता चला कि व्यक्ति भोजपुर जिले का रहने वाला है। उसको पकड़ने पर पूछताछ की तो पता चला कि इसका लॉरेंस बिश्नोई से कोई भी लिंक नहीं है। एसपी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि सांसद के सहयोगियों ने ही उन्हें धमकी देने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि सांसद को ‘जेड’ सिक्योरिटी की सुरक्षा दिलानी है। इसलिए ऐसा करना जरूरी है। इसके एवज में 2 लाख रुपये देने की भी बात हुई थी, हालांकि तुरंत दो हजार रुपये ट्रांसफर किए गए। आरोपी ने दो वीडियो भी बनाए थे। एक वीडियो इशारा मिलते ही सांसद के नंबर पर भेजा था। हम इन आरोपों की जांच कर रहे हैं। जांच में यह पता चला है कि एक महीने पहले यह वीडियो बनाया गया था।
पप्पू यादव का समर्थक है आरोपी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी ने कहा कि पकड़े गए आरोपी के गांव में 4-5 साल पहले पप्पू यादव गए थे। उस समय आरोपी युवक ने पप्पू यादव के साथ फोटो भी खिंचवाई थी। ये उनका समर्थक भी रह चुका है।