scriptधमकी मामले में फंसे Pappu Yadav, लॉरेंस बिश्नोई ने नहीं इस शख्स ने दी थी धमकी, पप्पू यादव से ये है कनेक्शन | Pappu Yadav trapped in threat case, this person had threatened not Lawrence Bishnoi | Patrika News
राष्ट्रीय

धमकी मामले में फंसे Pappu Yadav, लॉरेंस बिश्नोई ने नहीं इस शख्स ने दी थी धमकी, पप्पू यादव से ये है कनेक्शन

Pappu Yadav threat case: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाले मामले में गिरफ्तार व्यक्ति का Lawrence Bishnoi से कोई लिंक नहीं है। एसपी के अनुसार आरोपी पप्पू यादव का ही समर्थक है।

पटनाDec 03, 2024 / 05:36 pm

Ashib Khan

pappu yadav

pappu yadav

Pappu Yadav: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) को लगातार मिल रही धमकी के मामले में नया खुलासा हुआ है। दरअसल, सांसद यादव को कभी मैसेज या कभी व्हाट्सएप्प कॉल से धमकी मिल रही थी। पुलिस ने इस मामले में भोजपुर से एक व्यक्ति रामबाबू राय (Rambabu Rai) को गिरफ्तार किया था। इस मामले में गिरफ्तार व्यक्ति ने बड़ा खुलासा किया है। पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी बात बताई है। एसपी के अनुसार रामबाबू राय का लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) से कोई संबंध नहीं है। वह सांसद पप्पू यादव का ही समर्थक है और वह उनकी जन अधिकार पार्टी का कार्यकर्ता रह चुका है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं

एसपी के मुताबिक आरोपी ने धमकी दी थी कि पप्पू यादव लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांग लें नहीं तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। जब हमने इस मामले में जांच की तो पता चला कि व्यक्ति भोजपुर जिले का रहने वाला है। उसको पकड़ने पर पूछताछ की तो पता चला कि इसका लॉरेंस बिश्नोई से कोई भी लिंक नहीं है। एसपी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि सांसद के सहयोगियों ने ही उन्हें धमकी देने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि सांसद को ‘जेड’ सिक्योरिटी की सुरक्षा दिलानी है। इसलिए ऐसा करना जरूरी है। इसके एवज में 2 लाख रुपये देने की भी बात हुई थी, हालांकि तुरंत दो हजार रुपये ट्रांसफर किए गए। आरोपी ने दो वीडियो भी बनाए थे। एक वीडियो इशारा मिलते ही सांसद के नंबर पर भेजा था। हम इन आरोपों की जांच कर रहे हैं। जांच में यह पता चला है कि एक महीने पहले यह वीडियो बनाया गया था। 

पप्पू यादव का समर्थक है आरोपी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी ने कहा कि पकड़े गए आरोपी के गांव में 4-5 साल पहले पप्पू यादव गए थे। उस समय आरोपी युवक ने पप्पू यादव के साथ फोटो भी खिंचवाई थी। ये उनका समर्थक भी रह चुका है। 

Hindi News / National News / धमकी मामले में फंसे Pappu Yadav, लॉरेंस बिश्नोई ने नहीं इस शख्स ने दी थी धमकी, पप्पू यादव से ये है कनेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो