scriptPappu Yadav Threat: पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से फिर मिली धमकी, PA ने दर्ज कराई शिकायत | Pappu Yadav receives threat from Lawrence Bishnoi gang again | Patrika News
राष्ट्रीय

Pappu Yadav Threat: पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से फिर मिली धमकी, PA ने दर्ज कराई शिकायत

Pappu Yadav Threat: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है।

पटनाNov 09, 2024 / 08:48 am

Shaitan Prajapat

Pappu Yadav Threat: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली है। उनके निजी सचिव मोहम्मद सादिक आलम को दिल्ली में धमकाने वाले व्हाट्सएप संदेश मिले हैं। आलम ने दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें बताया गया है कि ये संदेश 7 नवंबर को सुबह 2.25 बजे और 9.49 बजे आए।

पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी

यह धमकी पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े एक व्यक्ति से मिली इसी तरह की धमकी के बाद आई है, जिसके बाद पूर्णिया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। इस संदेश में कथित तौर पर दावा किया गया है कि “पप्पू यादव की हत्या के लिए छह लोगों से संपर्क किया गया है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर आया व्हाट्सएप चैट

धमकी संदेश भेजने वाले व्यक्ति ने व्हाट्सएप चैट में तुर्की निर्मित पिस्तौल की तस्वीर भी साझा की है और कहा है कि इस पिस्तौल का इस्तेमाल यादव को खत्म करने के लिए किया जाएगा। शुक्रवार को पूर्णिया में मीडिया को संबोधित करते हुए यादव ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहली घटना नहीं है और उन्होंने बार-बार मिल रही धमकियों के जवाब में छह एफआईआर दर्ज कराई हैं। उन्होंने गहन जांच की मांग की, इन बार-बार मिल रही धमकियों के मूल पर सवाल उठाए और अधिकारियों से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
यह भी पढ़ें

Holiday November List: नवंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, आपके शहर में कब रहेगा अवकाश? देखें पूरी लिस्ट


डीजीपी, आईजी और एसपी को दी जानकारी

उन्होंने कहा, हमने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी), महानिरीक्षक (आईजी), पुलिस अधीक्षक (एसपी) और यहां तक ​​कि गृह मंत्री सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जानकारी साझा की है, फिर भी धमकियां जारी हैं। यादव ने कहा कि इन धमकियों के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों को क्यों नहीं पकड़ा गया, खासकर तब जब धमकी देने वाले व्यक्ति ने स्पष्ट रूप से संकेत दिया था कि उसका समर्थन कौन कर रहा है। उन्होंने इस बात का पता लगाने के लिए गहन जांच की मांग की कि क्या कोई राजनीतिक मकसद या व्यवस्थागत विफलता इन धमकियों को सक्षम बना रही थी। यादव ने बताया कि हालांकि धमकियों के संबंध में एक गिरफ्तारी की गई थी, लेकिन इसमें कई लोग शामिल थे जो उन्हें डराना जारी रखते थे।

Hindi News / National News / Pappu Yadav Threat: पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से फिर मिली धमकी, PA ने दर्ज कराई शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो