राष्ट्रीय

’14 अक्टूबर से मिल रही धमकी, घर की भी की रेकी’, धमकी मामले में कार्रवाई के बाद बोले पप्पू यादव

Pappu Yadav: लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों के मामले में कार्रवाई के बाद सांसद पप्पू यादव ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि 14 अक्टूबर से धमकी मिल रही थी।

पटनाNov 03, 2024 / 05:33 pm

Ashib Khan

Pappu Yadav

Pappu Yadav: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) को मिल रही धमकी के मामले में पुलिस ने दिल्ली से एक युवक को गिरफ्तार किया है। सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) के सदस्य ने नहीं बल्कि दिल्ली के रहने वाले महेश पांडेय ने धमकी दी थी। ये फोन कॉल दुबई से नहीं बल्कि दिल्ली से महेश ने की थी। इस पूरे मामले की पूर्णिया एसपी ने जानकारी दी। अब इस मामले में सांसद पप्पू यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं बार-बार इस बात का जिक्र करता रहा हूं कि हमारे देश का कानून मजबूत और सक्षम है। कानून और संविधान से कोई ऊपर नहीं है।मुझे नहीं पता कौन गिरफ्तार हुआ है। उसका किससे क्या कनेक्शन है और वह किस गिरोह से जुड़ा है। 

‘जेल के अंदर से किया कॉल’

पप्पू यादव ने कहा कि वे बस इतना बताना चाहते हैं कि वे कौन लोग हैं जिन्होंने 14 अक्टूबर के बाद जेल के अंदर से लगातार अलग-अलग नंबर से उन्हें कॉल किया। किन लोगों ने फोन से बात करवाई। उन्हें जो फोन किए गए इसके कई वीडियो मैंने भेजा। जहां पर वीडियो नहीं हो सका वहां नंबर भेजा। पप्पू यादव ने कहा कि कई बार रात के एक-एक बजे तक धमकी के फोन आते है। वह फोन पर एक ही बात कहता है कि आप अपने रास्ते से हट जाइए। फिर कई मैसेज आते हैं।

रात 12 बजे तक की रेकी

पूर्णिया सांसद ने कहा कि परिवार और जानने वालों को धमकी दी जाती हैं। कल रात साढ़े 11 बजे मेरे गांव खुर्दा में कोई संदिग्ध नजर आता है और वह रात 12 बजे तक रुकता है। घर की रेकी करता है और फिर कुछ देर बाद चला जाता है। आज भी मेरे कई मित्रों को फोन पर चैट के जरिए धमकी दी गई कि आप इस रास्ते को छोड़ दें नहीं तो मैं आपको खत्म कर दूंगा। 

दिल्ली से पकड़ा धमकी देने वाला युवक

बता दें कि पुलिस ने शनिवार को पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में दिल्ली से एक युवक को गिरफ्तार किया था। युवक ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि उसका लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं है। दरअसल, युवक ने अपनी साली के नंबर से पप्पू यादव को धमकी दी थी। जिस नंबर से धमकी दी गई थी वह दुबई का है। आरोपी युवक की साली दुबई में रहती हैं। 
यह भी पढ़ें

Pappu Yadav को धमकी देने वाला दिल्ली से गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर कही यह बात

Hindi News / National News / ’14 अक्टूबर से मिल रही धमकी, घर की भी की रेकी’, धमकी मामले में कार्रवाई के बाद बोले पप्पू यादव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.