scriptDhirendra Shastri: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कथा सुनाते हुए उठाया ऐसा सवाल, भड़के मौलाना, मच गया बवाल | pandit dhirendra shastri baba bageshwar dham in bihar attack AIMJ muslim maulbi hawas ke pujari maulvi hindu | Patrika News
राष्ट्रीय

Dhirendra Shastri: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कथा सुनाते हुए उठाया ऐसा सवाल, भड़के मौलाना, मच गया बवाल

Dhirendra Shastri Bageswar Baba: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बिहार के बोधगया में भक्तों को कथा सुनाते हुए सवाल उठाया कि ऐसा क्यों होता है कि हवस के पुजारी शब्द का इस्तेमाल किया जाता है, हवस के मौलवी शब्द का इस्तेमाल क्यों नहीं किया जाता है।

नई दिल्लीOct 03, 2024 / 10:55 am

Akash Sharma

Pandit Dhirendra Shastri Baba Bageshwar Dham

Pandit Dhirendra Shastri Baba Bageshwar Dham in Bihar

Dhirendra Shastri Bageswar Baba: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। बिहार के बोधगया में भक्तों को कथा सुनाते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने सवाल उठाया कि ऐसा क्यों होता है कि हवस के पुजारी शब्द का इस्तेमाल किया जाता है, हवस के मौलवी शब्द का इस्तेमाल क्यों नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को जानबूझकर बदनाम किया जाता है जबकि मुस्लिम मौलवियों की कभी बेइज्जती नहीं करते। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के इस बयान के बाद राजनीति गरमा गई।
Pandit Dhirendra Shastri Baba Bageshwar Dham
Pandit Dhirendra Shastri Baba Bageshwar Dham

‘हवस का मौलवी क्यों नहीं?’

बिहार के बोधगया में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि ‘हिंदुओं के खिलाफ बड़ी साजिश हुई है। आप सभी ने हवस का पुजारी सुना होगा, लेकिन हवस का मौलवी नहीं। हवस का मौलवी क्यों नहीं हो सकता? हिंदुओं उन्होंने साजिश की और तुमने स्वीकार कर लिया है। मुसलमान अपने मौलवियों का अपमान नहीं करते हैं, लेकिन हिंदू ऐसा करते हैं। हम किसी के विरोध में नहीं हैं। लोगों का ब्रेन वॉश किया जा रहा है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के इस बयान के बाद राजनीति गरमा गई। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात (All India Muslim Jamaat) के मौलाना शहाबुद्दीन ने धीरेंद्र कृष्ण के बयान को नफरती कहा है।

AIMJ के मौलाना ने किया पलटवार

AIMJ के मौलाना शहाबुद्दीन ने धीरेंद्र कृष्ण के बयान पर एक वीडियो मैसेज जारी करते हुए कहा कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हमेशा आपत्तिजनक बातें करते हैं, जो उनेक नजरिए और सोच को दर्शाता है। हिंदू हों या मुसलमान उन्होंने सभी धर्म के प्रचारकों को कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्हें ऐसी बातें करनी चाहिए, जो लोगों के लिए सबक हो, लेकिन वह हमेशा आपत्तिजनक बात करते हैं।

Hindi News / National News / Dhirendra Shastri: पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कथा सुनाते हुए उठाया ऐसा सवाल, भड़के मौलाना, मच गया बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो