वीजा को लेकर कही ये बात
पाकिस्तान नेशल असंबेली के सदस्य रमेश लाल आगे कहा कि पाकिस्तान में मौजूद हिंदू समुदाय के लोग मां वैष्णो देवी समेत कई अन्य तीर्थ स्थलों का दर्शन करने आने चाहते हैं लेकिन वीजा समस्याओं के चलते आ नहीं पाते हैं। दोनों देशों की सरकारों को मिलकर यह अड़चन दूर करनी चाहिए। गौरतलब है कि रमेश लाल साल 2002 से लगातार पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी से सांसद है। वर्तमान में वह सिंध के लरकाना से सांसद है।